Corona vaccine: कोरोना के मामले भले ही तेजी से कम हो रहे हों लेकिन इसे लेकर सरकार पूरी तैयारी कर रही है. इसे लेकर Panacea Biotec और केंद्र सरकार के बीच एक समझौता हुआ है. पैनेसिया बायोटेक भारत सरकार के साथ मिलकर कोरोना वैक्सीन बनाएगी. खास बात यह है कि ये वैक्सीन कोविड के हर वैरिएंट पर काम करेगी. यह SARS-Cov-2 के साथ ही बीटा कोरोना वायरस के लिए भी वैक्सीन बनाएगी. आपको बता दें कि यह कंपनी अभी वैक्सीन की कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग कर रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पैनेसिया को मिलेंगे 12.5 मिलियन डॉलर 

इसे लेकर CEPI (Coalition for Epidemic Preparedness Innovations), THSTI (Translational Health Science and Technology Institute) और कंपनी के बीच समझौता हुआ है. CEPI इसके लिए 12.5 मिलियन डॉलर पैनेसिया बायोटेक को देगी. खास बात ये है कि ये रकम एडवांस में मैन्युफैक्चरिंग के लिए दिया जाएगा. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

इसके जरिए पहले हुए रिसर्च के आधार पर lead antigen को सलेक्ट और डिजाइन किया जाएगा. वहीं फेज-1 और फेज-2 की स्टडी के जरिए MERS (Middle East Respiratory Syndrome), सार्स-कोव, सार्स-कोव-2 को लेकर भी पैनेसिया काम करेगी. यह इसके दूसरे वैरिएंट्स से बचाने वाली वैक्सीन के लिए क्लिनिकल प्रूफ भी करेगी.

कोरोना के खिलाफ बड़ी मुहिम

इस पार्टनरशिप के जरिए ये तीनों सबको वैक्सीन मुहैया कराने की कोशिश करेंगे. इस बारे में CEPI के सीईओ Dr Richard Hatchett ने कहा कि पिछले 2 साल से कोरोना ने कहर बरपाया. वहीं SARS-Cov-2 इसका एकमात्र वैरिएंट नहीं है. इसलिए ग्लोबल हेल्थ सिक्योरिटी के लिए यह जरूरी है कि हम इस वैक्सीन को तैयार करने में ज्यादा इन्वेस्ट करें. जिससे इस महामारी को और बढ़ने से रोका जा सके.

उन्होंने कहा कि भारत के साइंटिस्ट और इंडस्ट्री ने दुनिया भर में कोरोना से लड़ने के लिए अहम भूमिका निभाई है. इसलिए वो THSTI और पैनेसिया बायोटेक के साथ काम करने में गर्व महसूस करेंगे. वहीं उन्होंने कहा कि पैनेसिया बायोटेक के पास WHO प्री-क्वालिफाइड वैक्सीन बनाने का रिकॉर्ड है. जिससे दुनिया भर में सबको वैक्सीन मुहैया कराने के मिशन को बल मिलेगा.