अगर आपका किसी वजह से आधार (Aadhaar) में मोबाइल नंबर (Mobile Number) रजिस्टर्ड नहीं है तब भी जरूरत पड़ने पर आधार की रीप्रिंट करने का ऑर्डर (Order Aadhaar Reprint) दिया जा सकता है. यूआईडीएआई ने इसकी भी सुविधा दे रखी है. अगर आपके साथ भी ऐसा है तो इसमें परेशानी की कोई बात नहीं. घर बैठे यह काम बड़ी आसानी से कर सकते हैं. हालांकि इसका यहां यह मतलब नहीं है कि प्रोसेस करते समय जानकारी के तौर पर जो मोबाइल नंबर आप देंगे, वह रजिस्टर्ड हो जाएगा. इसके लिए अलग प्रोसेस से गुजरना होगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे करना होता है ऑनलाइन प्रोसेस

  • सबसे पहले यूआईडीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.uidai.gov.in/ पर जाएं.
  • होम पेज पर दिख रहे पहले सेक्शन My Aadhaar पर स्क्रॉल करते हुए नीचे Order Aadhaar Reprint पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, थोड़ा नीचे की तरफ आएं और Aadhaar Number या Virtual ID या EID नंबर डालें
  • फिर सिक्योरिटी कोड एंटर करें और My Mobile Number is not registered पर क्लिक करें.
  • यहां वह मोबाइल नंबर डालें जिसपर आप ओटीपी मंगाना चाहते हैं. मोबाइल पर आए ओटीपी (OTP) को एंटर करें. Terms and condition को चेक करें और सबमिट करें.
  • इसके बाद आप Make Payment पर क्लिक करें. यहां ऑनलाइन पेमेंट मोड सलेक्ट करें और तय चार्ज पेमेंट करें. 
  • पेमेंट होने के बाद जेनरेट हुए एक्नोलॉजमेंट स्लिप को डाउनलोड और सेव कर लें. इसमें एसआरएन (SRN) नंबर होता है
  • इसके बाद आपका आधार लेटर आपके दिए पते पर पहंच जाएगा. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

यूआईडीएआई आधार के रीप्रिंट ऑर्डर के लिए 50 रुपए फीस लेता है, जिसका ऑनलाइन पेमेंट करना होता है. इस चार्ज में जीएसटी और स्पीड पोस्ट चार्ज शामिल होता है. आधार में आप अपनी जरूरत के मुताबिक कई तरह के अपडेट या बदलाव कर सकते हैं. हां, कुछ ऐसी चीजें हैं जिसे आप नहीं बदल सकते.