Vaccination Record: देश में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर रोज नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. आज (31 अगस्त, 2021) फिर कोविड वैक्सीन की 1 करोड़ से ज्यादा डोज दी गईं. खास बात ये है कि 5 दिनों के अंदर ऐसा दूसरी बार हुआ है जब वैक्सीन की 1 करोड़ से ज्यादा डोज लगाईं गईं. वहीं आज एक दिन में सबसे ज्यादा खुराक देने का भी रिकॉर्ड बन गया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में 5 दिनों में दूसरी बार मंगलवार (31 अगस्त, 2021) को कोरोना के टीकों की 1 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गयी हैं और अब तक 65 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि शाम 6 बजे तक एक दिन में सर्वाधिक 1.09 करोड़ खुराक लगाने का रिकॉर्ड हासिल किया गया और 50 करोड़ लोग पहली डोज ले चुके हैं.

फिर वैक्सीनेशन का बना रिकॉर्ड

उन्होंने ट्वीट किया ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के तहत एक अन्य उपलब्धि हासिल की गयी. 50 करोड़ लोग कोविड 19 रोधी टीके की पहली खुराक ले चुके हैं. इस उपलब्धि को हासिल करने में मदद पहुंचाने के लिए कोविड योद्धाओं और लोगों की लगन की तारीफ करता हूं.’’ उन्होंने लिखा कि ‘‘बधाई, भारत ने आज कोविड 19 रोधी टीके की एक करोड़ खुराक लगायी. शाम 6 बजे तक 1.09 करोड़ डोज लगाने का एक दिन कासर्वाधिक रिकार्ड --गिनती अभी जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत कोरोना का जोरदार ढंग से मुकाबला कर रहा है.’’ 

शुरू के 85 दिन में 10 करोड़ खुराक 

भारत को 10 करोड़ खुराक तक पहुंचने में 85 दिन लगे. उसे 20 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचने में 45 दिन और 30 करोड़ तक पहुंचने में और 29 दिन लगे. देश को 40 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचने में बाद के 24 दिन और छह अगस्त को 50 करोड़ का आंकडा पार करने के लिए 20 और दिन लगे. 

दी गईं 65 करोड़ से ज्यादा खुराक डोज    

देश में 16 जनवरी को वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया गया था और इसकी शुरुआत हेल्थवर्कस से की गयी थी. फिर उसमें 2 फरवरी से फ्रंटलाइन कर्मी शामिल किये गये. एक मार्च से अगले फेज में 60 साल के ज्यादा के और दूसरी गंभीर बीमारी से ग्रसित 45 साल के ज्यादा के लोग शामिल किये गये. एक अप्रैल से इसअभियान में 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को जोड़ लिया गया. फिर 1 मई को टीकाकरण का विस्तार करके सरकार ने 18 साल से ऊपर के सभी व्यक्तियों को टीका लगाने का फैसला किया.

Zee Business Hindi Live यहां देखें