Omicron Variant: कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट (New Omicron Variant) ने भारत में भी दस्तक दे दी है. हेल्थ मिनिस्ट्री ने कहा कि ओमिक्रॉन के दो केस कर्नाटक में मिले हैं. इसके अलावा दिल्ली तक भी ओमिक्रॉन पहुंच चुका है. 12 संदिग्ध अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं. Omicron Variant अब तक 30 देशों में फैल चुका है. नए वेरिएंट्स पर एक्सपर्ट्स का कहना है कि ओमिक्रॉन पर वैक्सीनेशन या पहले हुए कोरोना से पैदा होने वाली इम्यूनिटी का भी असर नहीं पड़ता. ये बयान काफी डरावना है. क्योंकि, डेल्टा वेरिएंट से भी ज्यादा ताकतवर बताया जा रहा है. 

बेहद संक्रामक है नया Omicron Variant

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नए Omicron Variant को लेकर चिंताएं लगातार बढ़ती जा रही है. डॉक्टरों का मानना है कि ओमिक्रोन वैरिएंट कोरोना के डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) से ज्यादा संक्रामक है. पहली बार दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में मिला यह नया स्ट्रेन दुनियाभर के दूसरे देशों जिस तेजी से फैला है, उससे यह बात स्पष्ट हो गई है कि यह बेहद संक्रामक है. हालांकि, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है नया वेरिएंट कितना घातक है और दुनियाभार में वैज्ञानिकों और WHO की टीम रिसर्च में जुटी हुई हैं.

कितना खतरनाक है ओमीक्रॉन

- डेल्टा वेरिएंट से 5 गुना ज्यादा ताकतवर

- मोनोक्लोनल एंटीबॉडी थैरेपी पर बेअसर

- ओमिक्रॉन में अब तक 50 से ज्यादा म्यूटेशन हो चुके हैं

- स्पाइक प्रोटीन म्यूटेशन से वैक्सीन को भी चकमा देने में सक्षम

- नेचुरल इंफेक्शन से होने वाले इम्युन रिस्पॉन्स पर हो सकता है बेअसर

डेल्टा वेरिएंट से कैसे अलग हैं ओमिक्रॉन के लक्षण

- मांसपेशियों में दर्द

- हल्का बुखार

- स्मेल और टेस्ट दोनों एक्टिव

- गले में खराश

- थकान

- सिरदर्द

- कुछ लोगों में एसिम्प्टोमेटिक

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

थकान, सिरदर्द को हल्के में न लें

दक्षिण अफ्रीकी चिकित्सा संघ की अध्यक्ष डॉक्टर एंजेलिक कोएत्जी (Angelique Coetzee) ने कहा मरीजों में सबसे ज्यादा थकान, शरीर में दर्द और सिरदर्द देखने को मिल रहे हैं. इसके अलावा कुछ मरीजों में कमजोरी की भी शिकायत सामने आई है. उन्होंने कहा कि अभी तक किसी भी मरीज ने सूंघने की क्षमता खत्म होने या फिर स्वाद नहीं मिलने या फिर नाक जाम होने और तेज बुखार का जिक्र नहीं किया है.

नए वेरिएंट पर असरदार है वैक्सीन?

डॉक्टर एंजेलिक कोएत्जी के मुताबिक, अभी तक यही लग रहा है कि नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron Variant) पर कोरोना वैक्सीन का असर होगा. क्योंकि, जिन लोगों को टीका लगाया गया है, उनमें हल्के लक्षण हैं. उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल के स्तर पर डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) की तुलना में ओमिक्रॉन वेरिएंट हल्का है, लेकिन अस्पताल के स्तर पर यह तस्वीर बदल सकती है. अभी तो वेरिएंट शुरुआती दिन हैं और अस्पतालों में ज्यादा लोगों को भर्ती नहीं कराया गया है.