Omicron Variant in India: ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omircon) को रोकने के लिए केंद्र सरकार कई जरूरी कदम उठा रही है. इसी सिलसिले में इंटरनेशनल पैसेंजर्स के लिए RT-PCR टेस्ट की प्री-बुकिंग जरूरी कर दी गई है. केंद्र ने कहा है कि भारत आने वाले सभी पैसेंजर्स को आरटी-पीसीआर टेस्ट की प्री-बुकिंग करानी होगी. जोखिम वाले देशों से 6 प्रमुख एयरपोर्टस पर आने वाले यात्रियों को इस टेस्ट की प्री-बुकिंग करानी होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जोखिम वाले देशों से आ रहे पैसेंजर्स के लिए जरूरी

अगर पैसेंजर्स जोखिम वाले देशों से आ रहे हैं या पिछले 14 दिनों में ऐसे देशों की यात्रा की है तो उनके लिए ये जरूरी होगा. सिविल एविएशन डिपार्टमेंट के मुताबिक, एयर सुविधा (Air Suvidha) पोर्टल को मोडिफाई किया जाएगा जिससे पैसेंजर्स अपने टेस्ट की बुकिंग कर सकें. इसमें कहा गया कि एयर सुविधा प्लेटफॉर्म पर संबंधित एयरपोर्ट की वेबसाइट का लिंक अवेलबल कराया जाएगा. जो यात्रियों को सेल्फ डिक्लरेशन फॉर्म (SDF) भरते समय डिस्प्ले किया जाएगा. 

20 दिसंबर से लागू होगी नई व्यवस्था 

यात्रियों को इसमें कोई दिक्कत न हो, यह एनश्योर करने के लिए इसे पहले फेज में 6 मेट्रो शहरों, दिल्ली, मुंबई कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद में लागू किया जा सकता है. आपको बता दें कि 20 दिसंबर से नई व्यवस्था लागू होगी.

एयरलाइनों को जारी हुई एडवाइजरी 

डीजीसीए से सभी एयरलाइनों को एडवाइजरी जारी करने के लिए कहा गया है. जिससे यात्रियों की फ्लाइट से पहले उनकी प्री-बुकिंग की जांच हो सके. इसमें कहा गया कि अगर किसी यात्री को प्री-बुकिंग में कोई दिक्कत हो रही है, तो उसे बोर्डिग से नहीं रोका जा सकता. लेकिन यह एयरलाइनों की जिम्मेदारी होगी कि वे ऐसे यात्रियों की पहचान करें और उन्हें एयरपोर्ट के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर ले जाएं.

देश में ओमिक्रॉन के 61 मामले

वहीं देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों का आंकड़ा 61 तक पहुंच गया है. ओमिक्रॉन संक्रमितों की कुल संख्या की बात करें तो इसमें महाराष्ट्र सबसे आगे है. महाराष्ट्र में कुल 28 लोग इस वैरिेंट से संक्रमित हैं, जबकि राजस्थान में 17 मरीजों में इसकी पुष्टि हुई है. कर्नाटक में 3, गुजरात में 4, केरल में 1, आंध्र प्रदेश में 1, चंडीगढ़ में 1 और राजधानी दिल्ली में कुल 6 मामले अब तक ओमिक्रॉन संक्रमण के मामले आ चुके हैं. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें