Omicron variant cases: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार (06 दिसंबर, 2021) को कहा कि दिल्ली में ओमिक्रॉन कोविड वेरिएंट के संदिग्ध मरीजों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है. जिनमें से 17 का कोविड टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. उन्होंने कहा कि, विदेश से विभिन्न फ्लाइट्स के जरिए आने वाले कुल 27 ओमिक्रॉन संदिग्ध अभी लोक नायक जय प्रकाश (LNJP ) अस्पताल में भर्ती हैं. सत्येंद्र जैन के मुताबिक कुल संदिग्धों में से 17 की कोविड के रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और बाकी 10 उनके संपर्क में हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सभी संदिग्ध मरीज एलएनजेपी में भर्ती

सत्येंद्र जैन ने कहा कि इन सभी को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल अराइवल से किसी भी तरह से ओमिक्रॉन के प्रसार को रोका जा सके. निवारक उपायों के बारे में बात करते हुए, जैन ने महामारी की तीसरी लहर को रोकने के लिए मास्क के अनिवार्य इस्तेमाल और कोविड के उचित प्रटोकॉल पर जोर दिया. उन्होंने लोगों से टीके की दूसरी डोज लेने का आग्रह करते हुए कहा, हमारी फेज वाइज रिएक्शन

प्लानिंग तैयार है, जैसे-जैसे मामले बढ़ते हैं या पॉजिटिविटी बढ़ती है, हम इसे लागू करेंगे. 

रविवार को आया था एक मामला

राजधानी दिल्ली में अब तक ओमिक्रॉन का एक मामला सामने आया है. संक्रमित व्यक्ति ने तंजानिया से यात्रा की थी. हालांकि, अकेले रविवार को पूरे देश में इस तरह के 17 मामलों का पता चला था. जिससे भारत में कुल मिलाकर 21 मामले हो गए थे. ओमिक्रॉन का प्रकोप पहली बार दक्षिण अफ्रीका में सामने आया था. जैन ने विदेश से आने वाली फ्लाइट्स को रोकने पर जोर देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र से ऐसा करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि दूसरी लहर के दौरान भी यही लापरवाही देखी गई थी.

कोरोना के 8,306 नए मामले

वहीं भारत में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 8,306 नए मामले सामने आए जबकि 211 लोगों की मौत हुई है. बीते 24 घंटे में हुई नई मौतों के साथ ही देशभर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,73,537 हो गई है. कोरोना से बीते 24 घंटे में 8,834 लोगों के ठीक होने से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,40,69,608 हो गई है. भारत की रिकवरी रेट 98.35 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है. भारत में कोरोना के 98,416 एक्टिव मामले हैं, जो देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.28 प्रतिशत है, यह मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें