Omicron Kit: कोरोना वायरस (Coronavirus) ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है. ऐसे में नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) की खतरा भी धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. इसे कंट्रोल में लाने के लिए ओमिक्रॉन की टेस्टिंग शुरू हो गई थी. इसके लिए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने OmiSure किट को मंजूरी दे दी है. OmiSure किट को टाटा मेडिकल (Tata Medical) ने तैयार किया है.

OmiSure को मिली मंजूरी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें ICMR की तरफ से टाटा मेडिकल एंड डायग्नोस्टिक्स लिमिटेड की TATA MD CHECK RT-PCR 'OmiSure' को 30 दिसंबर 2021 को ही मंजूरी मिल गई थी, लेकिन इसकी डिटेल आज यानी 4 जनवरी को सामने आई है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

बढ़े ओमिक्रॉन के मामले 

देश में ओमिक्रॉन काफी तेजी से फैल रहा है. ऐसे में 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में (Coronavirus New Variant) ओमिक्रॉन के अब तक 1,892 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 766 संक्रमित रिकवर हो चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, नए वेरिएंट के महाराष्ट्र (Maharashtra) में सबसे अधिक 568 मामले सामने आए और इसके बाद दिल्ली में 382, केरल में 185, राजस्थान में 174, गुजरात में 152 और तमिलनाडु में 121 केस सामने आए हैं.

1 दिन में मिले 37 हजार से ज्यादा मामले

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 37,379 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 49 लाख 60 हजार 261 हो गई है, जबकि एक्टिव (Active corona cases today) मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 71 हजार 830 पर पहुंच गई है. आंकड़ों के मुताबिक, 124 और संक्रमितों की मौत के बाद देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 82 हजार 17 हो गई है. देश में इस वक्त रिकवरी रेट 98.13 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के एक्टिव मामलों में 26 हजार 248 मामलों की बढ़ोतरी हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अभी देश में डेली पॉजिटिविटी रेट 3.24 प्रतिशत और वीकली पॉजिटिविटी रेट 2.05 फीसदी है. देश में अब तक कुल 3,43,06,414 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं. कोविड-19 से मृत्यु दर देश में 1.38 फीसदी है. देश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगातार वैक्सीनेशन ड्राइव चलाई जा रही है. अब तक पूरे देश में 146.70 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज लग चुकी है.