Omicron Update: एक तरफ देश में कोरोना के दैनिक मामलों में कमी दर्ज की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ कोरोना के नए वेरिएंट (Corona Variant) ओमिक्रॉन को लेकर सरकार ने नई गाइडलाइन्स जारी की हैं. ओमिक्रॉन (Omicron) को लेकर सरकार ने माना है कि देश में अब नया वेरिएंट कम्युनिटी स्प्रेड की स्टेज पर है. सरकारी एजेंसी इंडियन सार्स-कोव 2 जीनोमिक्स कंसोर्शियम (INSACOG) ने अपने नए बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी है. नए बुलेटिन के मुताबिक, ओमिक्रॉन देश में कम्युनिटी ट्रांसमिशन की स्टेज में पहुंच गया है और यह कई महानगरों में बेहद प्रभावी हो सकता है. 

ओमिक्रॉन का BA2 वेरिएंट का भी खतरा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

INSACOG ने यह भी कहा कि ओमिक्रॉन का नया सब-वेरिएंट BA2 भी देश में तेजी से फैल रहा है. INSACOG सरकारी संस्था है और कोरोना के नए वेरिएंट में आ रहे हर बदलावों की जांच करते हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

देश में 3.33 लाख से ज्यादा मामले मिले 

पिछले 24 घंटे में 525 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक दिन में 3,33,533 मामले सामने आए हैं. वहीं 2,59,168 मरीजों ने अस्पताल से छुट्टी ली है और कोरोना से रिकवर हो गए हैं. 

महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या

महाराष्ट्र में कोरोना के दैनिक मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. यहां पिछले 24 घंटे 46 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. वहीं महाराष्ट्र में एक दिन में 30 हजार से ज्यादा मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया है. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के 416 नए मरीज सामने आए हैं. 

दिल्ली में 11 हजार से ज्यादा मामले

वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11486 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 45 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है. इतना ही नहीं दिल्ली में संक्रमण दर 16.36 फीसदी है और एक्टिव केस 58 हजार से ज्यादा हैं.