Omicron in India: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार (05 दिसंबर, 2021) को कोविड वैरिएंट ओमिक्रॉन का पहला मामला सामने आया है. संक्रमित मरीज तंजानिया से आया था. उसे दिल्ली सरकार द्वारा संचालित लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्राइमरी रिपोर्ट में मरीज का ओमिक्रॉन वैरिएंट पॉजिटिव पाया गया है. आपको बता दें कि दिल्ली में पहले मामला आने के साथ ही देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के कुल 5 मामले हो गए हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सबसे पहले कर्नाटक में आए 2 मामले

कर्नाटक में ओमिक्रॉन वैरिएंट के पहले 2 मामले सामने आए थे. तीसरा और चौथा मामला शनिवार को गुजरात और महाराष्ट्र में मिला था. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने रविवार को कहा कि जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए 12 सैंपल्स के रिपोर्टस आ गए हैं. कुल 12 में से सिर्फ एक की पुष्टि ओमिक्रॉन वैरिएंट के लिए की गई है. दूसरे 11 में सामान्य कोविड के पॉजिटिव टेस्टिंग किए गए. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट पर उतरने वाले सभी पैसेंजर्स की टेस्टिंग की जा रही है. वहीं अब तक 17 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि कोविड के लिए कुल 17 पॉजिटिव और 6 लोगों के उनके माध्यमिक संपर्कों को एलएनजेपी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.

मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 

सत्येंद्र जैन के मुताबिक जो ओमिक्रॉन वैरिएंट के लिए पॉजिटिव पाया गया है, उसे अलग से आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि बरती जाने वाली सावधानियां और कदम पहले की तरह ही रहेंगे. मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, कि खुद को बचाने के लिए मास्क पहने, टीके की दोनों डोज लें (यदि अभी तक टीका नहीं लगाया गया है), सामाजिक दूरी बनाए रखें और जहां तक हो सके वेंटिलेशन बनाए रखें.

बेंगलुरु में गाइडलाइंस का सख्ती से पालन

वहीं बेंगलुरु में Omicron वैरिएंट के दो मामले मिलने के बाद नई गाइडलाइंस का सख्ती से पालन कराया जा रहा है.भीड़भाड़ वाले इलाकों मे पुलिस की तैनाती और कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया जा रहा है. वहीं Omicron वैरिएंट के खतरे को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने 6 राज्यों को चिट्ठी लिखकर चिंता जताई है और अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं.

Zee Business Hindi Live यहां देखें