RT-PCR test rate: कोरोना जांच (Corona Test) की तकनीकों में इजाफा होने से लोगों को भी बड़ा राहत मिली है. कोरोना की जांच और इलाज लगातार सस्ता हो रहा है. राज्य सरकारों में जांच सस्ती करने का एक तरह का कंपटीशन सा छिड़ा हुआ है. इस कड़ी में ओडिशा ने महज 400 रुपये में आरटी-पीसीआर जांच (RT-PCR test) करने का ऐलान किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोरोना की आरटी-पीसीआर जांच (RT-PCR test rate) अभी तक 2000 से 2400 रुपये में हो रही थी. पिछले दिनों दिल्ली सरकार ने इस जांच की कीमत (Covid-19 Test Price) करने ऐलान करते हुए जांच की दर 800 रुपये कर दी थी. दिल्ली (Delhi) के बाद राजस्थान और फिर गुजरात सरकार ने प्राइवेट लैब में होने वाली कोरोना जांच की दरें कम करने का ऐलान किया. 

कल ही उत्तर प्रदेश सरकार ने आरटी-पीसीआर जांच के रेट कम करके 700 रुपये कर दिए थे.

ओडिशा सरकार (Odisha Government) ने इन सभी राज्यों को पीछे छोड़ते हुए अब तक की सबसे सस्ती जांच का ऐलान किया. ओडिशा में अब कोरोना की आरटी-पीसीआर जांच (Corona Test Charge) महज 400 रुपये में करवाई जा सकेगी. राज्य सरकार ने इस बारे में तमाम प्राइवेट लैब को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. 

यह भी पढ़ें- कोरोना टेस्ट सस्ता करने में दिल्ली, गुजरात से आगे यूपी, जानें कितना आएगा खर्च

इस नोटिफिकेशन में कहा गया है कि राज्य की कोई भी निजी लैब आरटी-पीसीआर जांच के लिए मरीजों से 400 रुपये से ज्यादा नहीं वसूल सकती.

दिल्ली में 800 रुपये में जांच (RT-PCR test Charge in Delhi)

दो दिन पहले दिल्ली सरकार ने आरटी-पीसीआर जांच की दरें 2400 रुपये से घटाकर 800 रुपये की थीं. घर से सैंपल लेने का चार्ज 1200 रुपये तय किया था. दिल्ली में कोरोना महामारी (corona epidemic) के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार (Delhi government) ने आम लोगों को राहत पहुंचाने के लिए यह फैसला किया था.

दिल्ली में प्राइवेट लैब में RT-PCR टेस्ट कराने के लिए 2400 रुपये देने होते थे. सरकार ने इसे घटा कर अब 800 रुपये कर दिया है. अब कोई प्राइवेट लैब वाला टेस्ट के लिए 800 रुपये से ज्यादा नहीं ले सकेगी. अगर कोई व्यक्ति प्राइवेट लैब वाले को अपने घर बुला कर सैंपल देता है तो लैब वाला अधिकतम 1200 रुपये चार्ज कर सकेगा. 

गुजरात में भी रेट कम (RT-PCR test Charge in Gujarat)

दिल्ली के बाद कल गुजरात सरकार ने भी कोरोना टेस्ट रेट कम करने का फैसला किया.  गुजरात में टेस्ट की कीमत 1500 रुपये से घटाकर 800 रुपये कर दी गई.

उत्तर प्रदेश में 700 रुपये में जांच (RT-PCR test Charge in Uttar Pradesh)

दिल्ली, गुजरात को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने इन राज्यों से एक कदम आगे निकलते हुए आरटी-पीसीआर जांच के चार्ज 700 रुपये फिक्स कर दिए. यूपी की किसी भी प्राइवेट लैब में कोरोना की जांच के लिए 700 रुपये से ज्यादा चार्ज नहीं वसूल किया जकता है.