NOIDA Traffic Police Advisory: PM नरेंद्र मोदी सोमवार को ग्रेटर नोएडा में अंतरराष्ट्रीय डेयरी संघ के विश्व डेयरी सम्मेलन 2022 का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री के सुरक्षा कारणों को लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर वाहन चालकों के लिए कुछ अवधि के लिए ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पुलिस की एडवाइजरी

  • इस कार्यक्रम को देखते हुए गोलचक्कर चौक से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर से जाने वाला यातायात गोल चक्कर चौक से रजनीगंधा चौक होते हुए सेक्टर-37 होकर जाएगा.
  • एक्सप्रेस-वे पर आने वाले वाहनों को चिल्ला बॉर्डर से सेक्टर एक इंडियन ऑयल गोलचक्कर से रजनीगंधा चौक होते हुए सेक्टर-37 होकर भेजा जाएगा. डीएनडी से एक्सप्रेस-वे पर जाने वाली गाड़ियों को रजनीगंधा से सेक्टर-37 की ओर भेजा जाएगा.
  • एलिवेटेड रोड से एक्सप्रेस-वे पर जाने वाले वाहनों को भी सेक्टर-37 के रास्ते भेजा जाएगा. परी चौक से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों को अल्फा कमर्शियल बेल्ट और पी थ्री सेक्टर होकर चिल्ला व डीएनडी की तरफ रवाना कर दिया जाएगा.
  • एलिवेटेड मार्ग से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा का ओर जाने वाले यातायात सेक्टर-44 गोलचक्कर होकर सर्विस रोड से अपने डेस्टिनेशन जाएंगे.
  • डीएनडी से चिल्ला की ओर जाने वाले यातायात रजनीगन्धा से गोल चक्कर चौक होते हुए न्यू अशोक नगर होते हुए अपने डेस्टिनेशन पर जाएंगे कालिन्दी से चिल्ला / DND की ओर आने वाले यातायात सेक्टर 37 से सेक्टर 18 से रजनीगन्धा चौक होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.  
  • सर्विस रोड से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर चढ़ने वाले यातायात का सर्विस रोड से संचालन कराने का प्लान है. जीरो प्वाइंट से परी चौक की ओर जाने वाले वाहनों को जीरो प्वाइंट से नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेस-वे होकर पंचशील अंडरपास से एनएसईजेड होकर गंतव्य की ओर भेजा जा सकेगा.

नोएडा ट्रैफिक पुलिस का हेल्पलाइन नंबर इमरजेंसी और वीआईपी वाहनों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं रहेगा. इस दौरान डायवर्जन वाले रास्तों पर यातायात पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी. नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने किसी भी असुविधा से बचने के लिए लोगों से वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने का अनुरोध किया है. किसी भी तरह की असुविधा होने पर नोएडा ट्रैफिक पुलिस के हेल्पलाइन 9971009001 पर संपर्क किया जा सकता है.