Weather Update: पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं कई हिस्सों में आने वाले दिनों में बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों में देश के कुछ राज्यों में तेज बारिश हो सकती. संभावना जताई जा रही है कि 11 जनवरी से देश के पूर्वी क्षेत्र में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (Western Disturbance) आ सकता है. इससे देश के मध्य और पूर्वी भागों में भारी बारिश हो सकती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली को मिलेगी राहत

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से बीते दो दिन से पंजाब और दिल्ली में भारी बारिश देखी गई. वहीं जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बीते दो-तीन दिनों के दौरान तेज बर्फबारी भी हुई. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में अब 10 जनवरी (सोमवार) के बाद बारिश रुकने का अनुमान है. हालांकि आने वाले दिनों में यहां तापमान कम रहेगा. वहीं बारिश की वजह से दिल्ली के AQI में काफी सुधार हुआ है.

इन राज्यों में बारिश की संभावना

बिहार, बंगाल, झारखंड के लिए 11 से 13 जनवरी तक के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. यैलो अलर्ट का मतलब है गंभीर या खराब मौसम. इस अलर्ट का मतलब है कि सामान्य गतिविधियों में मौसम के कारण रुकावट पैदा हो सकती है. 11-17 जनवरी के बीच दिल्ली में बारिश नहीं होगी क्योंकि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस नहीं है. वहीं शाम को शीतलहर चलने की संभावना है जिससे ठंड बढ़ेगी.

ओडिशा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

ओडिशा में 11 से 12 जनवरी तक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. संभावना जताई गई है कि 11 जनवरी को ओलावृष्टि हो सकती है. ऑरेंज अलर्ट का मतलब है बेहद खराब मौसम की चेतावनी. IMD ने भारी बारिश की आशंका की वजह से ओडिशा में 11 से 12 जनवरी के लिए ऑरेंज वार्निंग जारी की है. वहीं छत्तीसगढ़ में 11 जनवरी को ओलों के साथ बारिश हो सकती है. जबकि राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में पश्चिमी हिमालय और आसपास के मैदानी इलाकों में तेज बारिश कमजोर पड़ जाएगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें