केंद्र सरकार ने हरियाणा (Haryana) को एक बड़ी सौगात दी है. केंद्र ने हरियाणा में नेशनल हाइवे (Haryana's National Highway) से जुड़ी लगभग 20,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को शुरू किया है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नेशनल हाइवे-8 समेत 11 सड़कों से जुड़ी योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. केंद्र ने इन परियोजनाओं से राज्य में आर्थिक गलियारे (economic corridor) के निर्माण की बात कही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकार का दावा है कि करीब 20 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से बनने वाले इन नेशनल (National Highway), स्टेट हाइवे (State Highway) और बाईपास से प्रदेश में आधारभूत ढांचे की तस्वीर बदलेगी और हरियाणा तेज रफ्तार और सुरक्षित सड़कों पर फर्राटा भरने के लिए तैयार होगा.

इन परियोजनाओं में रेवाड़ी-नारनौल राष्ट्रीय राजमार्ग, अटेली बाईपास व नारनौल बाईपास शामिल हैं.

करीब 2500 करोड रुपये लागत से बनने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग से राजस्थान जाने वाले व नारनौल , रेवाड़ी आने वाले लोगों का सफर काफी आसान हो जाएगा.

इसके अलावा करीब 800 करोड़ रुपये के बजट से 14 किलोमीटर लंबे रेवाड़ी आउटर बाईपास का निर्माण किया जाएगा. 

नितिन गडकरी ने महेंद्रगढ़ से चरखी दादरी, भिवानी ,रोहतक सोनीपत और कुरुक्षेत्र होते हुए चंडीगढ़ को जोड़ने वाले ग्रीन हाईवे का शिलान्यास भी किया. इस हाइवे के निर्माण पर करीब 9,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. छह लेन के बनने वाले ग्रीन फील्ड राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण से रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, चरखी-दादरी, भिवानी के लोगों का सीधा जुड़ाव चंडीगढ़ से हो जाएगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

इनके साथ केंद्रीय मंत्री ने करीब 1500 करोड़ रुपये के लागत वाले 46 किलोमीटर लंबे रेवाड़ी-पटौदी गुड़गांव राष्ट्रीय राजमार्ग 352 डब्लू का भी शिलान्यास किया.

इस अवसर पर नितिन गडकरी ने कहा कि इन राजमार्गों का निर्माण होने से सबसे ज्यादा फायदा किसानों और कारोबारियों को मिलेगा. किसानों को अपनी फसल मंडियों तक कम समय में पहुंचाने में मदद मिलेगी.