Airbags in Cars: केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने सड़क हादसों में होने वाली मृत्यु पर रोक लगाने के लिए एक बड़ा फैसला किया है. नितिन गडकरी ने सभी ऑटो मैन्युफैक्चरर्स से अपने गाड़ियों के सभी वेरिएंट और सेगमेंट में कम से कम 6 एयरबैग (Airbags) लगाने की अपील की है.

पैसेंजर की सुरक्षा का रखें ख्याल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गडकरी ने आज नई दिल्ली में SIAM (सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स) के सीईओ के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. इस दौरान नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने ऑटो मैन्युफैक्चरर्स से सड़क हादसों में सुरक्षा को ध्यान रखते गाड़ियों में 6 Airbags लगाने का सुझाव दिया. नितिन गडकरी ने ऑटो इंडस्ट्री के सेल्स एंड परफॉर्मेंस का भी जायजा लिया.  

 

1 साल के अंदर लाएं फ्लेक्स फ्यूल

इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने ऑटो इंडस्ट्री (Auto Industry) से एक साल के अंदर इंडियन मार्केट में 100% इथेनॉल और गैसोलीन पर चलने में सक्षम फ्लेक्स-फ्यूल (Flex-fuel) वाहनों (एफएफवी) लाने को कहा है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

हालांकि इस मीटिंग में CAFE 2 के नियमों और BS VI के फेज 2 को टालने पर कोई फैसला नहीं हुआ है. ऑटो इंडस्ट्री ने CAFE 2 norms को 2023 तक टालने और BS VI के फेज 2 को 2024 तक टालने की मांग की है.