इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास (IIT मद्रास) ने नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2021 में टॉप रैंक हासिल किया है. टॉप रैंक में इंस्टीट्यूट देश में बेस्ट संस्थान बन गया है. खास बात ये है कि लगातार IIT मद्रास तीसरे साल टॉप पोजिशन पर बना हुआ है.  दरअसल, सरकार ने आज यानी 9 सितंबर को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) के आधार पर यूनिवर्सिटीज और हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट की रैंकिंग जारी की है. आईआईटी मद्रास को NIRF रैंकिंग 2021 में 'ओवरऑल' और 'इंजीनियरिंग' कैटेगिरी में देश में टॉप पर स्थान मिला है. IITs ने फिर एक बार सभी इस्टीट्यूट को पीछे छोड़ लिस्ट में अपनी नंबर वन पोजिशन हासिल की है.

ओवरऑल रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं IISc बेंगलुरु

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं भारतीय विज्ञान संस्थान, बैंगलुरू और आईआईटी बॉम्बे ने देश के दूसरे और तीसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई है. इसके अलावा टॉप यूनिवर्सिटी की लिस्ट में IIT बॉम्बे तीसरे स्थान पर आया है. IIT दिल्ली, IIT कानपुर और IIT खड़गपुर को क्रमशः चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर रखा है. वहीं जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने नौवीं और दसवीं रैंक हासिल की है.

Union Education Minister ने जारी की NIRF रैंकिंग  

NIRF रैंकिंग 2021 की घोषणा आज यानी 9 सितंबर को शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने की है. बता दें कि Ranking FrameWork 5 व्यापक जेनरिक ग्रुप्स ऑफ पैरामीटर (Generic Groups of Parameters) पर संस्थानों का मूल्यांकन (Evaluation of Institutions) करता है. इनमें टीचिंग, लर्निंग एंड रिसोर्सेज (TLR), रिसर्च एंड प्रोफेशनल प्रैक्टिस (RP), ग्रेजुएशन आउटकम (GO), आउटरीच एंड इंक्लूसिविटी (OI) और परसेप्शन (PR) शामिल हैं. मापदंडों के इन पांच व्यापक समूहों में से प्रत्येक के लिए दिए गए अंकों के कुल योग के आधार पर रैंक दी जाती है.

NIRF 2021: देश के बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज

1.   रैंक: IIT-Madras

2.   रैंक: IIT-Delhi

3.   रैंक: IIT-Bombay

4.   रैंक: IIT-Kanpur

5.   रैंक: IIT Kharagpur

6.   रैंक: IIT-Roorkee

7.   रैंक: IIT-Guwahati

8.   रैंक: IIT-Hyderabad

9.   रैंक: NIT Tiruchirapalli

10. रैंक: NIT Surathkal 

एनआईआरएफ (NIRF) रैंकिंग 2015 में शुरू की गई थी और 2016 में पहली रैंक की घोषणा की गई थी. पहली रैंकिंग के बाद से, श्रेणियों की संख्या चार से बढ़कर ग्यारह हो गई है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें