NEET UG 2021 Latest News: हाल ही में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2021 अप्रैल और मई सेशन फिर शुरू करने की बात कही थी. वहीं अभी तक NEET UG 2021 के एग्जाम के बारे में उसने कोई घोषणा नहीं की है. NTA ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर ये साफ किया है कि कुछ हलकों में एक फर्जी पब्लिक नोटिस प्रसारित की जा रही है, जिसमें ये कहा गया है कि नीट यूजी की परीक्षा 5 सितंबर को होगी. NTA ने कहा है कि ये पूरी तरह गलत है और उसने ऐसा कोई नोटिस जारी नहीं किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

5 सितंबर को परीक्षा की बात गलत

Conduct of National Eligibility Cum Entrance Test (UG)- 2021 के सब्जेक्ट लाइन से जो नोटिस कुछ जगह प्रचारित की जा रही है वो गलत है. एनटीए ने कहा है कि इसके परीक्षार्थी किसी भी अपडेट और एग्जाम के बारे में जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट nta.nic.in पर नजर रखें. NTA ने अपने नोटिस में कहा है कि "इस बात का जोरदार खंडन किया जाता है कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा अब तक 5 सितंबर 2021 को NEET (UG) के आयोजन की घोषणा करने वाला ऐसा कोई सार्वजनिक नोटिस जारी किया गया है." वहीं उसने ये भी कहा कि परीक्षा के डेट को लेकर वह सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ बातचीत कर रहा है. 

कोरोना की वजह से स्थगित हुआ एग्जाम 

खास बात ये है कि 12 मार्च 2021 को जब NEET UG 2021 की घोषणा हुई थी तब कहा गया था कि इसकी परीक्षा 1 अगस्त 2021 को पेन और पेपर मोड में होगी. वहीं ये भी कहा गया था कि एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी. लेकिन कोरोना की दूसरी लहर की वजह से एनटीए ने जेईई मेन अप्रैल और मई की परीक्षा स्थगित कर दी. यहां तक कि NEET UG 2021 के लिए अभी तक रजिस्ट्रेशन प्रोसेस भी शुरू नहीं हुई है. 

कहा- ऑफिशियल वेबसाइट पर रखें नजर

हाल ही में एनटीए ने जेईई मेन 2021 की लंबित परीक्षा के लिए शेड्यूल की घोषणा की. अप्रैल सेशन की मुख्य परीक्षा 20 जुलाई 2021 से 25 जुलाई 2021 तक होगी. वहीं मई सेशन की बात करें तो इसकी परीक्षा 27 जुलाई 2021 से 2 अगस्त 2021 तक होगी. एनटीए ने कहा है कि जो कैंडिडेट्स इस प्रतिष्ठित मेडिकल एग्जाम में शामिल होना चाहते हैं वो अनऑथराइज्ड और फर्जी पब्लिक नोटिस से सावधान रहें. कैंडिडेट्स NTA की ऑफिशियल वेबसाइट nta.nic.in और NEET की वेबसाइट ntaneet.nic पर किसी भी सूचना के लिए नजर रखें. 

Zee Business Hindi Live यहां देखेंZee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.