नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency-NTA) ने राष्ट्रीय पात्रता और प्रवेश परीक्षा (स्नातक) नीट स्‍नातक (NEET UG 2020) की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (NEET Admit Card) जारी कर दिए हैं. जिन केंडिडेट्स ने नीट एग्जाम के लिए अप्लाई किया है वे एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नीटी (यूजी) का एग्जाम 13 सितंबर को आयोजित किया जाएगा. इस एग्जाम के लिए 15.97 लाख कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है. एडमिट कार्ड जारी होते ही पहले ही दिन 8 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड किया है. 

बता दें कि तमाम विरोध के बाद शिक्षा मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा-मुख्य (JEE Main 2020) और नीट (यूजी) के एग्जाम अपने तय समय पर होंगे. जेईई मेन्‍स के एग्जाम 1 से 6 सितंबर तक आयोजित किए जाएंगे. 

एनटीए के महानिदेशक डॉक्‍टर विनीत जोशी ने बताया कि सभी कैंडिडेट्स और कर्मचारियों की सुरक्षा उनकी प्राथम‍िकता है. इसलिए परीक्षा के दौरान सोशलि डिस्टेंसिंग बनाए रखने के बारे में सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा.

एग्जाम में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान

उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान स्टूडेंट्स में आपस में एक सुरक्षित दूरी रहे, इसके लिए एग्जाम सेंटर की संख्या बढ़ाई गई है. परीक्षकों की संख्या भी दोगुना कर दी गई है.

जेइई मेन के लिए एग्जाम सेंटर की संख्या 570 से बढ़ाकर 660 कर दी गई है, जबकि नीट एग्जाम के लिए सेंटर 2,546 से बढ़ाकर 3,843 कर दिए गए हैं.

नीट-यूजी के लिए एक कमरे में 12 से ज्यादा छात्रों को नहीं बैठाया जाएगा. जेईई (मेन) एग्जाम ऑनलाइन होता है इसलिए हर छात्र को एक कंप्यूटर छोड़कर बैठाया जाएगा. पहली शिफ्ट में इस्तेमाल किए जाने वाले कंप्यूटर को दूसरी शिफ्ट में इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.

क्या होता है जेईई मेन

अगर आप इंजीनियर बनने के लिए बीई (Bachelor of engineering) या बीटेक (Bachelor of technology) करना होता हैं तो आपको किसी कॉलेज में प्रवेश के लिए के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होता है. इंजीनियरिंग में एडमिशन लेने के लिए नेशनल लेवल पर संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) आयोजित की जाती है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

इस जेईई को दो हिस्सों में बांटा गया है JEE Main और दूसरा JEE Advance. यह एग्जाम 12वीं कक्षा के आधार पर लिया जाता है.

नीट (यूजी)

नीट (NEET) यानी राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा  ( National Eligibility Entrance Test) मेडिकल में प्रवेश  लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम है. वर्ष  2016 से पहले मेडिकल की पढ़ाई में प्रवेश लेने के लिए AIPMT (All India Pre Medical Test) देना होता था. इस एग्जाम के आधार पर BBS, BDS, MS जैसे पाठ्यक्रम में प्रवेश  मिलता था. 2016 के बाद से सिर्फ एक ही रास्ट्रीय स्तर की परीक्षा का आयोजन होने लगा है.