NEET PG 2021 Admit Card Download: नेशनल एलि‍जिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्‍ट NEET PG 2021 के लिए National Board of Examinations (NBE) ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन कैंडिडेट्स ने एग्जाम में शामिल होने के लिए अप्लाई किया है वो अपना एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

NEET PG 2021 के एडमिट कार्ड के जारी होने में देरी हुई है. एडमिट कार्ड सोमवार को जारी होने वाला था. लेकिन अब इसे 14 अप्रैल, 2021 को जारी किया गया. इसके बारे में नेशनल एजुकेशन बोर्ड ने एक नोटिस भी जारी किया है. नीट पीजी एग्जाम का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in और natboard.edu.in पर जारी किया गया है.

कैंडिडेट्स को अपने क्रेडेंशियल्‍स की मदद से NEET PG एडमिशन पोर्टल पर लॉग इन कर एडमिट कार्ड एक्सेस करना होगा. इसकी परीक्षा रविवार 18 अप्रैल 2021 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा के जरिए साल 2021 के लिए MD, MS और PG प्रोग्राम के लिए छात्रों का सलेक्शन किया जाएगा.

 ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड ( You can download like this)

- NEET PG 2021 aspirants स्टूडेंट्स, ऑफिशियल वेबसाइट nbe.ed.u.in पर जाएं

-वेबसाइट पर दिए गए NEET PG 2021 Admit Card के टैब पर क्लिक करें.

-अब मांगी गई जानकारी भरकर लॉग इन करें.

-आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.

-अब इसे चेक और डाउनलोड कर लें.

ये है परीक्षा का पैटर्न (This is the exam pattern)

पिछले साल से अलग इस साल 200 multiple choice question होंगे. 800 नंबरों की इस परीक्षा में सिर्फ English में पेपर होगा. NEET PG सिलेबस में में वे सभी सब्जेक्ट शामिल होंगे जिन्हें MBBS के दौरान पढ़ाया जाता है. इस एग्जाम के लिए करीब 1.7 लाख कैंडिडेटस ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

MD, MS और PG में होगा ए़डमिशन (Admission in MD, MS and PG)

NEET PG हर साल होता है. इसमें Master of Surgery (MS) के 10821 सीट है, वहीं Doctor of Medicine (MD) के लिए 19953 सीट है और PG Diploma के लिए 1979 सीट हैं. ये सीटें 6102 कॉलेजों में हैं.

 

जी बिजनेस लाइव टीवी यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.