नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency-NTA) ने संयुक्‍त प्रवेश परीक्षा- मुख्य (JEE Main 2020) और राष्‍ट्रीय प्रवेश परीक्षा- स्नातक (NEET- UG) को लेकर अपनी तैयारी पूरी कर ली है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

JEE Main का आयोजन एक सितंबर से 6 सितंबर किया जाएगा, जबकि NEET-UG 2020 का एग्जाम 13 सितंबर को होगा. नीट के लिए 15.97 और जेईई-मेन के लिए 8.5 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है. 

NTA ने तमाम राज्य सरकारों से स्टूडेंट्स को एग्जाम सेंटर तक आने-जाने के पुख्ता इंतजाम करने को कहा है. इस पर मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) ने अमल करते हुए स्टूडेंट्स को एग्जाम सेंटर तक मुफ्त आने-जाने की सुविधा देने की बात कही है.

मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जेईई- मेन और नीट में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के एग्जाम सेंटर तक पहुंचने के लिए मुफ्त यात्रा की व्‍यवस्‍था करने की घोषणा की है.

मुफ्त यात्रा के लिए करना होगा यह काम

जानकारी के मुताबिक, स्टूडेंट्स को ब्‍लॉक या जिला मुख्यालय से परीक्षा केन्‍द्रों तक पहुंचने के लिए राज्‍य सरकार की ओर से मुफ्त यात्रा का इंतजाम किया गया है. जो स्टूडेंट्स इस मुफ्त सुविधा का फायदा उठाना चाहते हैं वे टेलीफोन नंबर 181 पर कॉल करके या राज्‍य सरकार के पोर्टल mapit.gov.in/covid-19 पर लॉगइन करके अपना नाम दर्ज करा सकते हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

एक सहयोगी को भी मुफ्त यात्रा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्वीटर हैंडल पर मुफ्त यात्रा सुविधा की जानकारी देते हुए कहा कि अगर कोई कैंडिडेट अपने साथ किसी एक सहयोगी को भी अपने साथ ले बिल्कुल फ्री ले जा सकते हैं. उन्होंने बताया कि फ्री ट्रांसपोर्टेशन सर्विस एग्जाम सेंटर तक जाने और फिर एग्जाम के बाद वहां से आने के लिए भी होगी. उन्होंने साफ कहा कि यह सुविधा विकास खंड मुख्यालय या फिर जिला मुख्यालय से ही मिलेगी.