भारतीय डाक विभाग 15 अक्टूबर तक राष्ट्रीय डाक सप्ताह मना रहा है. इस डाक सप्ताह के दौरान विभाग की ओर से ग्राहकों को कैंप लगा कर कई सुविधाएं दी जाएंगी. साथ ही लोगों को डाक विभाग की योजनाओं के बारे में भी बताया जाएगा. इस पूरे सप्ताह डाक टिकट संग्रह, सेविंग अकाउंट खोलने, आईपीपीबी खाते, आधार सीडिंग और पीएलआई/आरपीएलआई प्रपोजल के लिए सर्किल स्तर पर अलग-अलग दिन वर्चुअल कैंप आयोजित किए जाएंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय डाक ने राष्ट्रीय डाक सप्ताह की शुरुआत विश्व डाक दिवस के साथ की है, जिसे प्रति वर्ष 9 अक्टूबर को मनाया जाता है. 1874 में बर्न में यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (यूपीयू) की स्थापना की वर्षगांठ के तौर पर इसे मनाया जाता है.

इस सप्ताह डाक विभाग करेगा ये काम

  • पीओपीएसके, आधार नामांकन और अपडेशन सुविधा, सीएससी सुविधाएं इंडिया पोस्ट पीआरएस सेंटर, गंगाजल उपलब्ध कराने सहित कई सुविधाएं दी जाएंगी.
  • बचत बैंक मेलों का आयोजन किया जाए जिसमें ज्यादा संख्या में पीओएसबी/आईपीपीबी खाते खोले जाएंगे. आम लोगों को विभाग के सेविंग बैंक उत्पादों के बारे में बताया जाएगा.
  • डाक जीवन बीमा दिवस के दिन पीएलआई क्लेम सेटलमेंट को भी प्राथमिकता दी जाए ताकि पीएलआई दिवस तक लंबित दावों के निपटारों को कम किया जा सके.
  • व्यवसाय विकास दिवस के दिन सर्किल के अधिकारी संभावित ग्राहकों के साथ बातचीत करेंगे.
  • पुराने होर्डिंग और पुराने नोटिसों को हटाने सहित सभी डाकघरों, पोस्ट ऑफिस और प्रशासनिक कार्यालयों को साफ किया जाएगा और सजाया जाएगा.
  • राष्ट्रीय डाक सप्ताह के तहत सर्किल स्तर पर कई कार्यक्रम आयोजित होंगे.
  • सर्किल प्रमुख अपने प्रीमियम ग्राहकों को पत्र लिखकर विभाग को कारोबार देने के लिए धन्यवाद देंगे.
  • डाकघरों की नई सेवाएं के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

डाक विभाग हर 15 अक्टूबर तक मनाएगा अलग अलग दिवस 

10 अक्टूबर        शनिवार        बैंकिंग दिवस

12 अक्टूबर        सोमवार        पीएलआई दिवस

13 अक्टूबर        मंगलवार        डाक टिकट संग्रह दिवस

14 अक्टूबर        बुधवार           व्यवसाय विकास दिवस

15 अक्टूबर        बृहस्पतिवार     डाक दिवस