प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश में पिछले 60 साल के दौरान 13 करोड़ गैस कनेक्शन दिए गए थे, जबकि वर्तमान सरकार ने सिर्फ चार साल में ही 12 करोड़ कनेक्शन जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह पहले 55% घर तक घरेलू गैस की पहुंची थी, जो बढ़कर अब लगभग 90% हो गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रधानमंत्री मोदी ने नई दिल्ली से 129 जिलों में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) प्रोजेक्ट के शिलान्यास के दौरान कहा, '2014 तक देश में 13 करोड़ LPG कनेक्शन दिए गए थे, यानि 60 साल में 13 करोड़ कनेक्शन. देश में सारे संसाधन वही हैं, लोग वही हैं लेकिन पिछले 4 साल में लगभग 12 करोड़ कनेक्शन दिए जा चुके हैं. घरेलू गैस कवरेज का जो दायरा 2014 के पहले सिर्फ 55% था, अब बढ़कर लगभग 90% हो गया है.'

उन्होंने कहा 'भविष्य के भारत के लिए, किस तरह आज के भारत में बड़े संकल्प लेकर कार्यों को सिद्ध किया जा रहा है, आज हम सभी उसके गवाह बने हैं. 10वीं बोली के बाद शुरू हुए कार्य जब पूर्ण होंगे, तो देश के 400 से ज्यादा जिले सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के दायरे में आ जाएंगे.'

उन्होंने कहा कि 2014 तक देश के 66 जिले ही सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के दायरे में थे और ताजा प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद देश की करीब-करीब 70 प्रतिशत आबादी को ये सुविधा मिलने का मार्ग खुल जाएगा. इस समय देश के 174 जिलों में सिटी गैस का काम चल रहा है. अगले 2-3 वर्षों में 400 से ज्यादा जिलों तक इसकी पहुंच होगी. 

प्रधानमंत्री ने कहा कि 'हमारे शहरों ने गैस आधारित इकनॉमी की तरफ मजबूत कदम उठाया है. देश में गैस इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए LNG टर्मिनल्स की संख्या बढ़ाने, देशव्यापी गैस ग्रिड और सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क पर एक साथ काम किया जा रहा है.'

उन्होंने कहा, 'इथेनॉल ब्लेंडिंग को लेकर नीतिगत परिवर्तन से इथेनॉल ब्लेंडिंग में भी रिकॉर्ड वृद्धि हुई है. 2014 में जहां देश में लगभग 38 करोड़ लीटर इथेनॉल की ब्लेंडिंग होती थी, वो अब लगभग चार गुना तक बढ़ चुकी है.'