प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शपथ लेने के बाद अपने सिपहसालारों में मंत्रालय बांट दिया है. समाचार एजेंसी IANS ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद के नरेंद्र मोदी और अन्‍य नेताओं को शपथ दिलाने के बाद PM ने मंत्रालय का बंटवारा कर दिया है. आइए जानते हैं किसे कौन सी मिनिस्‍ट्री मिली :

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PM नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कार्मिक, जन शिकायत और पेंशन विभाग के साथ-साथ परमाणु ऊर्जा विभाग, अंतरिक्ष विभाग और वे मंत्रालय रहेंगे जिसका आवंटन किसी मंत्री को नहीं हुआ है.

राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह को पूर्व की तरह गृह मंत्रालय की जिम्‍मेदारी दी गई है.

अमित शाह

अमित शाह के बारे में खबर में बताया गया है कि उन्‍हें वित्‍त और कंपनी मामलों का मंत्रालय दिया गया है.

नितिन गडकरी

नितिन गडकरी के पोर्टफोलियो में खास बदलाव नहीं है. उन्‍हें रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवेज, जहाजरानी मंत्रालय, जल संसाधन, रिवर डेवलपमेंट और गंगा रेजुवनेशन मिनीस्‍ट्री मिली है.

डी वी सदानंद गौड़ा

गौड़ा को मिनिस्‍ट्री ऑफ स्‍टैटिक्‍स एंड प्रोग्राम इम्‍प्‍लीमेनटेशन

निर्मला सीतारमण

निर्मला सीतारमण को पूर्व की तरह रक्षा मंत्रालय दिया गया है.

एस जयशंकर

एस जयशंकर को सुषमा स्‍वराज का मंत्रालय सौंपा गया है. उन्‍हें विदेश मंत्रालय का चार्ज मिला है.

रवि शंकर प्रसाद

रवि शंकर प्रसाद को कानून मंत्रालय के साथ-साथ मिनिस्‍टर ऑफ इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एंड IT भी सौंपा गया है.

रमेश पोखरियाल

रमेश पोखरियाल को स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय सौंपा गया है.

स्‍मृति ईरानी

स्‍मृति ईरानी अमेठी से चुनाव जीतकर सांसद बनी हैं. उन्‍हें महिला एवं बाल विकास मंत्रालय सौंपा गया है.

नरेंद्र सिंह तोमर

संसदीय कार्य मंत्रालय, ग्रामीण विकासस और पंचायती राज मंत्रालय का अतिरिक्‍त चार्ज

थावर चंद गहलोत

थावर चंद गहलोत सामाजिक न्‍याय एवं सशक्‍तीकरण मंत्रालय