Jharkhand Coal Crisis, MS Dhoni's Wife Sakshi tweet: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की पत्नी साक्षी धोनी (Sakshi Dhoni) अपने एक ट्वीट के कारण चर्चा में आ गई हैं. झारखंड में जारी बिजली संकट (power crisis) को लेकर साक्षी धोनी ने राज्य सरकार को निशाने पर लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए राज्य में बिजली की ऐसी दशा पर कुछ जरूरी सवाल पूछे हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तेजी के साथ बढ़ रहे तापमान के कारण देश के कई राज्यों में इन दिनों बिजली संकट की समस्या बढ़ गई है. बिजली नहीं होने के कारण आम आदमी से लेकर सेलिब्रेटीज तक को समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है. पावर कट की समस्या में शामिल लोगों में अब एमएस धोनी की पत्नी साक्षी धोनी का नाम भी शामिल हो गया है. साक्षी ने ट्वीटर के जरिए इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया पेश की है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें 

साक्षी धोनी ने सरकार से किया सवाल

बिजली संकट पर साक्षी धोनी ने सरकार से सवाल किया कि आखिर इतने सालों से यह समस्या क्यों है? सोमवार देर शाम साक्षी धोनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए सरकार से पूछा कि झारखंड में इतने सालों से बिजली की प्राब्लम क्यों बनी हुई? उन्होंने सरकार से पूछा है कि झारखंड की एक टैक्स पेयर होने के नाते जानना चाहती हूं कि झारखंड में इतने सालों से बिजली की समस्या क्यों है.

वायरल हो रहा साक्षी धोनी का ट्वीट

राज्य में लोगों को बिजली नहीं होने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. झारखंड के शहरों मे औसतन 5 घंटे और ग्रामीण इलाकों में 7 घंटे से भी अधिक बिजली कटौती हो रही है. धोनी की तरह साक्षी धोनी भी सोशल मीडिया पर काफी कम ही मुद्दों पर अपनी बात रखती है. ऐसे में बिजली को लेकर किया गया उनका यह ट्वीट लोगों के बीच जमकर वायरल हो रहा है.