Monsoon News: मानसून ने केरल में दस्‍तक दे दी है. मौसम विभाग  (IMD) ने बताया कि दक्षिण पश्चिम मानूसन 3 जून को केरल के दक्षिणी हिस्‍सों में पहुंच चुका है. सामान्‍य के मुकाबले इस साल मानसून दो दिन की देरी से पहुंचा है. इससे पहले, मौसम विभाग ने पूरे सीजन जून से सिंतबर के दौरान लॉन्ग पीरियड एवरेज का 101 परसेंट बारिश होने की संभावना जताई है. IMD का पिछला अनुमान 98 परसेंट बारिश का था. निजी एजेंसी स्काईमेट पहले ही अनुमान जता चुकी है इस बार बारिश सामान्य से बेहतर 103 फीसदी होगी.  

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.