IMD weather forecast today: बारिश का इंतजार तुमको भी है, मुझे भी है.. मैं तो अक्सर पूछता हूं मॉनसून (Monsoon 2021)तुम हमारे यहां कब आओगे..? कब बरसोगे यहां. इस चिलचिलाती गर्मी से कब छुटकारा मिलेगा. कब गरमागर्म पकौड़ा मिलेगा? बादल गजरते हैं, बताते हैं... कहते हैं हम आ रहे हैं, बरसेंगे और जोदार बरसेंगे. लेकिन, वो तारीख नहीं बताते.. फिर भी पलकों पर आसमान से टपकने वाली बूंदों का इंतजार तो रहता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किसानों से लेकर आम घरों में भी बारिश का इंतजार रहता है. IMD समय-समय पर बताता है कि मॉनसून 2021 (Monsoon 2021) कहां तक पहुंच चुका है. कितनी तेजी से बढ़ रहा है. आपके शहर में कब बारिश होगी. फिर भी इंतजार रहता है. कभी आगे-पीछे हो जाता है. लेकिन हमारा भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological department) काफी हद तक सटीक भविष्यवाणी करता रहता है. तो चलिए जानते हैं कहां पहुंचा मॉनसून.. और हमारे यहां कब बरसेंगे बदरा...

अगले 48 घंटे में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली में भी बारिश का अनुमान

देश में मॉनसून तेजी से बढ़ रहा है. राष्‍ट्रीय राजधानी समेत उत्‍तर भारत के कई हिस्‍सों में मॉनसून की झड़ी लगने वाली है. दक्षिण-पश्चिम मॉनसून देश के दो-तिहाई हिस्से को कवर कर चुका है. IMD के मुताबिक, मॉनसून की नॉर्दन लिमिट (NLM) कई शहरों से होकर गुजर रही है. अगले 48 घंटे के दौरान दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्‍यादातर हिस्सों, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. 

19 जून तक बंगाल की खाड़ी बनेगा दबाव का क्षेत्र

IMD के मुताबिक, मॉनसून की नॉर्दन लिमिट (NLM) छोर का असर दीव, सूरत, नंदुरबार, भोपाल, नौगोंग, हमीरपुर, बाराबंकी, बरेली, सहारनपुर, अंबाला और अमृतसर में बना हुआ है. IMD के मुताबिक, उत्तर भारत के कई हिस्सों को अभी मॉनसून के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. लेकिन यह समय से 7-8 दिन तेज चल रहा है. 19 जून के आसपास बंगाल की खाड़ी में एक निम्‍न दबाव का क्षेत्र बनने का भी अनुमान है. मतलब अगले कुछ दिनों में देश के अलग-अलग हिस्‍सों में जोरदार बारिश देखने को मिलेगी.

कहां-कहां हो रही बारिश?

मॉनसून ने गुजरात में एंट्री ले ली है. अगले पांच दिन तक दक्षिणी गुजरात में भारी बारिश होने का अनुमान है. IMD के मुताबिक, भारत में बारिश दो तरफ से होती है. एक तो अरब सागर के ऊपर बनने वाले दबाव क्षेत्रों से और दूसरा बंगाल की खाड़ी में बनने वाले दबाव क्षेत्रों से. अरब सागर वाले लो प्रेशर एरियाज से पहले केरल में बारिश होती है, फिर वो उत्‍तर की ओर बढ़ जाता है. मॉनसून 3 जून को केरल पहुंचा था. अगले कुछ दिन में इसके पूरे गुजरात को कवर करने की संभावना है.

अब कहां है बारिश के आसार?

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों के भीतर नॉर्थईस्‍ट के कई राज्‍यों में भारी बारिश होगी. पश्चिम बंगाल के कई हिस्‍सों में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है, जो आज भी जारी रहेगी. बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्‍तर प्रदेश में भी बादल बरसेंगे. मध्‍य प्रदेश, छत्‍तीसगढ़, ओडिशा और तटीय कर्नाटक में बारिश का अनुमान है.

दिल्‍ली वालों के लिए 10 दिन का इंतजाार

IMD के मुताबिक, मॉनसून गुजरात में तय वक्‍त से 10 दिन पहले ही पहुंच गया है. वहीं, दिल्‍ली तक इसके 25-26 जून तक पहुंचने की संभावना है. 20 जून से दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में प्री-मॉनसून बारिश शुरू हो जाएगी. उत्‍तर-पश्चिम भारत के पहाड़ों और मैदानी इलाकों में अगले दो-तीन दिन मौसम शुष्‍क और गर्म रहने की संभावना है. दिल्‍ली, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्‍तराखंड और जम्‍मू-कश्‍मीर के कुछ हिस्‍सों में 25-26 जून तक भारी बारिश शुरू होने का अनुमान है.