Monsoon 2021: बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में मॉनसून पहुंच चुका है. एक तरफ कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है. वहीं दूसरी तरफ देश की राजधानी में गर्मी से राहत नहीं है. दिल्ली, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों को मॉनसून (Monsoon 2021) का इंतजार करना होगा. समय से पहले केरल पहुंचे मॉनसून की रफ्तार अभी थोड़ी धीमी हुई है. शुरुआती दिनों में मॉनसून के दिल्ली पहुंचने की संभावना 15 जून तक थी, लेकिन IMD ने इसे बढ़ाकर 26 जून किया. लेकिन, हवा का पैटर्न बदलने से मॉनसून की तेज रफ्तार पर भी ब्रेक लगा है. हर साल की तरफ इस साल भी दिल्लीवालों को अभी मॉनसून के लिए दो हफ्ते इंतजार करना होगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत कई राज्यों में मॉनसून के देर से पहुंचने की संभावना है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली में कम से कम एक हफ्ते तक मॉनसून की बारिश की कोई उम्मीद नहीं है. IMD का कहना है कि कम दबाव वाली प्रणालियों और हवा के पैटर्न में बदलाव से मॉनसून की रफ्तार धीमी पड़ी है. राजस्थान, पश्चिम उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पंजाब के शेष हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए कोई अनुकूल परिस्थितियों के विकसित होने की संभावना अगले सात दिनों तक नहीं है.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि उत्तर-पश्चिम भारत में दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्र में मॉनसून की पहली बारिश के लिए अभी कम से कम एक और हफ्ते का इंतजार करना होगा. दक्षिण-पश्चिम मॉनसून का बाड़मेर, भीलवाड़ा, धौलपुर, अलीगढ़, मेरठ, अंबाला और अमृतसर से गुजरना जारी है.

कहां-कहां हो रही है बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार, झारखंड में दो दिन भारी बारिश होने की संभावना है. उत्तर प्रदेश में भी मॉनसून सक्रिय नजर आ रहा है. पूर्वांचल के कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है. यहां के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. अगले 24 घंटों में पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तरी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में गरज के साथ बारिश हो सकती है. कुछ जगहों पर बिजली गिरने की भी संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार को मौसम अलर्ट जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि अगले पांच दिनों में 1 जुलाई तक कई राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही कई राज्यों आंधी की आशंका है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. 

अगले 5 दिनों तक पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर राज्यों में भारी से भारी बारिश होने की संभवना है. मेघालय में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 27 और 28 तारीख को अरुणाचल प्रदेश; 30 जून और 1 जुलाई को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश होगी. पश्चिमी बेल्ट पर राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तापमान बढ़ता नजर आएगा. अगले चार दिनों तक तापमान 40 डिग्री से ऊपर रहने की संभावना है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें