कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. आशंका जताई जा रही है कि तीसरी लहर बच्चों के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकती है. वहीं कई राज्यों में बड़ी संख्या में बच्चे कोरोना पॉजिटिव भी हुए हैं. इस बीच अच्छी खबर ये हैं कि कोरोना वैक्सीन निर्माता कंपनी मॉडर्ना (Moderna) अगले साल तक भारत में सिंगल डोज वैक्सीन (Single Dose Corona Vaccine) लॉन्च कर सकती है. जानकारी के मुताबिक 5 करोड़ डोज (5 cr doses) की सप्लाई के लिए कंपनी इस वक्त सिपला (Cipla) और दूसरी फर्म से बातचीत कर रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बच्चों की वैक्सीन का ट्रायल रिजल्ट जारी (Trial result of children's vaccine released)

बता दें मॉडर्ना  (Moderna) ने हाल ही में बच्चों पर वैक्सीन के दूसरे और तीसरे स्टेज के ट्रायल का रिजल्ट जारी किया है. रिजल्ट में पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है, जी हां मॉडर्ना की सिंगल डोज वैक्सीन (Single Dose Corona Vaccine) बच्चों पर 100% प्रभावी और सुरक्षित पाई गई है. मॉडर्ना कंपनी (Moderna Company) ने अपनी वैक्सीन का ट्रायल 12 से 17 साल के 3 हजार 732 बच्चों पर किया जा चुका है. इसमें अब तक  2 हजार 488 बच्चों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं, जिनमें से कुछ बच्चों को सिर्फ एक ही डोज दी गई है.

वैक्सीन कर रही है असर (The vaccine is impacting)

कंपनी के अनुसार जिन बच्चों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है, उन बच्चों में कोरोना के लक्ष्ण देखने को नहीं मिले हैं. साथ ही जिन बच्चों को अभी तक एक डोज लगा है, उन पर ये वैक्सीन 93 पर्सेंट असरदार साबित हुई है.  

अगले महीने FDA से मांगेगी इस्तेमाल की मंजूरी (FDA will ask for approval for use next month)

कंपनी का कहना है कि, 'दूसरे और तीसरे स्टेप के रिजल्ट मिलने के बाद वो अपनी वैक्सीन को बच्चों के लिए मंजूरी दिलवाने के लिए अमेरिका की रेगुलेटर बॉडी FDA के पास जून के महीने में अप्लाई करेगी.'

भारत बायोटेक भी बच्चों की वैक्सीन पर कर रही काम (Bharat Biotech is also working on children's vaccine)

भारत बायोटेक (Bharat Bio-tech) कंपनी भी बच्चों के लिए नेजल वैक्सीन (Nasal vaccine) बना रही है. इस ट्रायल शुरू हो चुका है. नेजल स्प्रे वैक्सीन की सिर्फ 4 बूंदें ही कोरोना को मात देने में कारगर साबित हो सकती है. इस वैक्सीन को नाक के दोनों छेदों में दो-दो बूंद डालना होगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें