Mobile number update in Aadhaar number: अगर आपके पास आधार (Aadhaar) कार्ड है तो सबसे पहले आप इस बात का जरूर ध्यान रखें कि उसमें सारे डेटा बिल्कुल अपडेट हों. इससे आपको परेशानी नहीं होगा. आपका आधार से जुड़ा कोई काम नहीं अटकेगा. आधार डेटा में ही एक बेहद जरूरी चीज है मोबाइल नंबर. अगर आपका आधार मोबाइल नंबर से लिंक्ड है तो आपको इसके कई सारे फायदे मिलते हैं. अगर नहीं है तो आपको इस फौरन अपडेट करा लेना चाहिए. वैसे तो मोबाइल नंबर अपडेट कराने के कई तरीके हैं, लेकिन अगर आप चाहें तो आप अपने डाकिए के जरिए (mobile number update in aadhaar number through postman) भी यह काम करा सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे भी करा सकते हैं नंबर अपडेट

आप अपने डाकिए से, नजदीकी पोस्ट ऑफिस (Post office) या ग्रामीण डाक सेवक से संपर्क कर अपने आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करने की प्रक्रिया पूरी कर यह काम कर सकते हैं. ध्यान रहे, इस अपडेट के लिए आपको 50 रुपये की फीस चुकानी होती है. 

क्यों है जरूरी

अगर आप आधार में मोबाइल नंबर अपडेट कराते हैं या लिंक कराते हैं तो इससे आपको ही फायदा मिलता है और सुविधा भी होती है. आधार में मोबाइल नंबर अपडेट रहने से कई सर्विस के लिए बेनिफिशियरी ऑथेन्टिकेशन और आईडेन्टिटी वेरिफिकेशन में मदददार होता है. इससे आपको निम्न सर्विस पाने में सुविधा होती है:

  • आधार में ऑनलाइन नाम, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर और एड्रेस अपडेट करने में मदद मिलती है
  • कई सरकारी कल्याणकारी स्कीम (DBT) में रजिस्ट्रेशन के लिए उपयोगी होता है
  • वन नेशन वन राशन कार्ड स्कीम का फायदा लेने में मददगार होता है
  • ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आरटीओ सर्विसेस पाने में इस्तेमाल होता है
  • कर्मचारियों के लिए ईपीएफओ सर्विस में उपयोगी होता है
  • इनकम टैक्स की ई-फाइलिंग करने में सुविधाजनक होता है 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

 

1947 नंबर पर कर सकते हैं संपर्क

अगर आपको आधार से जुड़ी बातें समझनी हो या किसी काम से आप यूआईडीएआई से संपर्क करना चाहते हैं तो 1947 नंबर पर संपर्क करर सकते हैं. या आप contact@ippbonline.in पर ई-मेल भी कर सकते हैं.