Australia Women vs India Women, 1st ODI: भारतीय महिला टीम की कप्‍तान मिताली राज (Mithali Raj) की गिनती भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे बेहतरीन महिला क्रिकेटरों में की जाती रही है. इसके पीछे की वजह मिताली राज (Mithali Raj) का लगातार बल्ले से दमदार प्रदर्शन रहा है. मिताली राज (Mithali Raj) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में भी अपने बल्ले से रन बनाने का काम किया. इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज कर लिया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय महिला टीम (Indian Women Cricket Team) वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मुकाबला जीतने में कामयाब नहीं हो सकी. लेकिन इस मैच में मिताली राज ने एक खास रिकॉर्ड बनाया. मिताली राज ने फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट, लिस्‍ट ए और टी20 क्रिकेट में सभी फॉर्मेट को मिलाकर अपने करियर में 20 हजार रन बना लिए हैं. वह ऐसा कारनामा करने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनीं हैं. मिताली ने इस मैच में लगातार 5वां वनडे अर्धशतक भी जड़ा. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीता मैच

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया ने पहले महिला वनडे क्रिकेट मैच 54 गेंद शेष रहते हुए नौ विकेट से जीत लिया. इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने बढ़त बनाने में कामयाबी हासिल कर ली. ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को चुनौती देने के लिये 250 रन से अधिक का स्कोर बनाने के लक्ष्य के साथ मैदान पर उतरी भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किये जाने के बाद नियमित अंतराल में विकेट गंवाये और वह आठ विकेट पर 225 रन ही बना सकी.

ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की लगातार 25वीं जीत

ऑस्ट्रेलिया ने 41 ओवर में एक विकेट पर 227 रन बनाकर वनडे में अपनी लगातार 25वीं जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने मार्च 2018 के बाद कोई मैच नहीं गंवाया है. ऑस्ट्रेलिया की जीत में तेज गेंदबाज डार्सी ब्राउन (33 रन देकर चार) तथा सलामी बल्लेबाज एलिसा हीली (77 गेंदों पर 77 रन), राचेल हेन्स (100 गेंदों पर नाबाद 93) और कप्तान मेग लैनिंग (69 गेंदों पर नाबाद 53) ने अहम भूमिका निभायी. ब्राउन को मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. भारतीय पारी फिर से कप्तान मिताली राज के इर्द गिर्द घूमती रही लेकिन वह फिर से अपेक्षित तेजी से रन नहीं बना सकी.लेकिन वह टीम को एक सम्मानजनक स्कोर दिलाने में कामयाबी हासिल की.