वित्त मंत्रालय का ट्विटर परिवार बढ़ गया है. मंत्रालय (Ministry of Finance) के फॉलोअर्स बढ़कर 20 लाख पहुंच गए हैं. मंत्रालय ने ट्वीट करके इस बारे में यूजर्स को जानकारी दी है. बता दें मंत्रालय ने अपना ट्विटर हैंडल (Twitter Users) जुलाई, 2014 में शुरू किया था. इसके बाद से लगातार मंत्रालय के फॉलोअर्स बढ़ते ही जा रहे थे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वित्त मंत्रालय ने किया ट्वीट

वित्त मंत्रालय ने ट्वीट करते हुए बताया कि हमें यह जानकारी देते हुए खुशी हो रही है कि अब ट्विटर पर 20 लाख लोग हमारे साथ जुड़े है. सभी लोगों का हमारे साथ जुड़ने के लिए धन्यवाद. सभी यूजर्स साथ में जुड़े रहें. हम सभी लोगों को जानकारी देते रहेंगे. 

गृह मंत्रालय के हैं इतने फॉलोअर्स 

रायसीना हिल्स पर अन्य मंत्रालयों में गृह मंत्रालय के ट्विटर पर 49 लाख फालोअर्स है. वहीं रक्षा मंत्रालय के 5,30,000 फालोअर्स हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

वित्तमंत्री के हैं इतने फॉलोअर्स 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के फॉलोअर्स भी हर दिन बढ़ते जा रहे हैं. इस समय निर्मला सीतारमण के फॉलोअर्स 3.4 मिलियन हैं. वहीं, हमारे देश के प्रधानमंत्री के ट्विटर पर 58.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं.