NEET JEE 2021 Latest News: सीबीएसई कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2021 रद्द होने के साथ, स्टूडेंट्स अब कॉम्पिटेटिव परीक्षाओं को लेकर चिंतित हैं. स्टूडेंट्स के लिए दो सबसे जरूरी परीक्षा में से हैं जेईई मेन्स (JEE Mains 2021) और एनईईटी (NEET). अभी तक, जेईई मेन 2021 और एनईईटी 2021 परीक्षाओं पर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. हालांकि, शिक्षा मंत्रालय जल्द ही अगस्त में इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम जेईई-मेन्स (JEE Mains) और मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम एनईईटी (NEET) के शेष दो एडिशन्स के आयोजन जल्द ही कोई निर्णय लेगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोरोना के मौजूदा हालात के मद्देनजर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी )NTA) ने इन परीक्षाओं के आयोजन को लेकर योजना बनाना शुरू कर दिया है. इस विषय में केंद्रीय शिक्षा और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से भी सलाह, मंत्रणा की जा रही है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, "जेईई-मेन्स के लंबित संस्करणों के शेड्यूल पर फैसला करने के लिए जल्द ही एक समीक्षा बैठक आयोजित होने की संभावना है और क्या 1 अगस्त को एनईईटी-यूजी आयोजित किया जा सकता है."

इस साल, COVID-19 महामारी के कारण, JEE Main 2021 को चार साइकल में आयोजित करने की योजना बनाई गई थी. फरवरी और मार्च के सत्र पूरे हो चुके हैं और रिजल्ट्स घोषित कर दिए गए हैं. हालांकि, देश भर में COVID-19 मामलों की संख्या में वृद्धि की वजह से, JEE Main 2021, अप्रैल और मई सत्र स्थगित करना पड़ा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन 2021 अप्रैल और मई सत्र परीक्षाओं को स्थगित करने की अधिसूचना जारी की.

जहां तक ​​नीट यूजी 2021 (NEET UG 2021) परीक्षा का सवाल है, एनटीए ने 12 मार्च, 2021 को एक अधिसूचना जारी की थी, जिसमें बताया गया था कि नीट यूजी 2021 परीक्षा 1 अगस्त, 2021 को पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी. हालांकि, इसके लिए रजिस्ट्रेशन परीक्षा अभी शुरू नहीं हुई है.

मंगलवार को, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ एक बैठक के बाद, सीबीएसई कक्षा 12 बोर्ड (CBSE Board Exams 2021) परीक्षा 2021 को रद्द कर दिया गया था और यह अधिसूचित किया गया था कि सीबीएसई कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2021 के छात्रों के मूल्यांकन के लिए एक ऑब्जेक्टिव क्राइटेरिया तैयार किया जाएगा. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें