McDonald's Navratri special: नवरात्रि में भी अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए मैकडॉनल्ड्स ने खास तरीका अपनाया है. मैक डी ने नवरात्रि के दौरान बिना प्याज लहसुन के मेक आलू टिक्की अपने ग्राहकों के लिए लेकर आया है. इसके लिए आपको सिर्फ  99 रुपये खर्च करने होंगे. 99 रुपये में आप बिना प्याज-लहसुन के पेश किया मेक आलू टिक्की बर्गर, रेगुलर फ्राइज़ और रेगुलर कोल्ड ड्रिंक्स का मजा ले सकते हैं. सिर्फ 99 में ले सकते हैं बर्गर का मजा मैकडॉनल्ड्स ने अपने ऐप पर नवरात्रि को लेकर एक नया ऑप्शन ऐड किया है. आपको ऐप ओपन करने पर Navratri special सेक्शन दिखेगा. वहां आपको 99 बर्गर मील के साथ और भी कई तरह के ऑप्शन दिख जाएंगे. जिसमें mc cheese burger veg, nc saver cheese burger mill, cheesy veg nuggets के अलावा कई ऑप्शन दिख जाएंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत में इतने आउटलेट्स

McDonald’s का सफर कैलिफोर्निया में एक छोटे से रेस्त्रां से दो भाई रिचर्ड और मोरिस मैक्डोनाल्ड ने शुरू किया था. McDonald’s बदलते समय के स्वाद के साथ मेन्‍यू भी बदलती रहती है. बर्गर के लिए मशहूर McDonald’s आज दुनिया भर में फैला है. मार्च 2023 तक, भारत के 56 शहरों में मैकडॉनल्ड्स के 357 रेस्तरां है.

वॉट्सऐप से भी मंगा सकते हैं मैकडॉनल्ड्स बर्गर

मैकडॉनल्ड्स बर्गर ऑर्डर करने के लिए, आपको इस नंबर पर 9953916666 'hi' लिखकर भेजना होगा, जो मैकडॉनल्ड्स इंडिया का ऑफिशियल वॉट्सऐप नंबर है. इसके बाद  चैट बॉक्स में मेनू का लिंक मिलेगा. जैसे ही आप लिंक खोलेंगे, आप मेनू से अपने पसंदीदा आइटम ऑर्डर कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको अपनी डीटेल्स / डिलीवरी एड्रेस दर्ज करना होगा. इसके बाद पेमेंट का ऑप्शन दिखेगा. पेमेंट करने के बाद आपके घर पर बर्गर डिलीवर हो जाएगा.