Mahesh Babu Birthday: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार महेश बाबू का आज 47वां जन्मदिन है. साउथ इंडस्ट्री के साथ ही हिंदी फिल्मों के दर्शक भी महेश बाबू को काफी पसंद करते हैं. आज ही के दिन 47 साल पहले तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में उनका जन्म हुआ था. उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी शानदार एक्टिंग से अलग पहचान बनाई. आज वह दक्षिण भारत के सबसे महंगे सितारों की लिस्ट में शामिल हैं. साल 1983 में डेब्यू करने वाले महेश बाबू आज करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक हैं.

एक्टिंग को लेकर मिले आठ नंदी अवॉर्ड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महेश बाबू के जन्मदिन के मौके पर उनके फैन क्लब ने महेश की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पोकिरी' की स्क्रीनिंग आयोजित की है. 9 अगस्त को दुनियाभर में फिल्म के  175 से ज़्यादा शोज़ दिखाए जाएंगे. उससे आने वाले पैसा MB Foundation को डोनेट कर दिया जाएगा. अपनी एक्टिंग के लिए यह आठ नंदी अवॉर्ड, पांच फिल्मफेयर साउथ अवॉर्ड, चार साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड, तीन सिनेमा अवॉर्ड और एक आईफा उत्सव अवॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. एक्टिंग और फिल्म प्रोडक्शन के अलावा महेश बाबू सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रहते हैं. हील-ए-चाइल्ड नाम से इनका एनजीओ है. इसके अलावा इन्होंने दो गांव भी गोद लिया है. इसके अलावा महेश बाबू अपनी सैलेरी का 30 प्रतिशत चैरिटेबल्स को दान करते हैं.

6 साल की उम्र में शुरू की एक्टिंग

महेश बाबू ने सिनेमा में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कदम रखा था. उनकी पहली फिल्म 'पोरातम'1983 में रिलीज हुई थी . इसके बाद बतौर लीड एक्टर 1999 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म 'राजा कुमारुदु' में महेश बाबू नजर आए. उसके बाद महेश बाबू ने 'मुरारी' (2001), 'बॉबी' (2002), 'ओक्काडू' (2003), 'अर्जुन' (2004), 'पोकिरी' (2006), 'बिजनेसमैन' (2012), 'आगदु' (2014), 'ब्रह्मोत्सवम' (2016), स्पाइडर, भारत अने नेनु, महर्षि, सरिलेरू नीकेवरू सहित कई फिल्मों में काम किया है.

पिता की वजह से 8 साल बनाई करियर से दूरी

बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट महेश बाबू ने 9 फिल्मों में काम किया है. आखिरी रिलीज फिल्म 'अन्ना थंमुडू' (1990) के बाद महेश बाबू ने पिता के कहने पर 9 साल तक फिल्मों से दूरी बना ली. महेश बाबू के पिता चाहते थे कि वह अपनी पढ़ाई में पूरी तरह से ध्यान दें. 9 साल तक फिल्मों से दूरी बनाने के बाद महेश बाबू ने बतौर लीड एक्टर साल 1999 में 'राजा कुमारुदु' फिल्म से बॉलीवुड में एक्टिंग करियर की शुरुआत की.

याद कर के बोलते हैं डायलॉग

महेश बाबू का बचपन मद्रास में अपनी नानी के पास बीता. उन्होंने चेन्नई के लोयोला कॉलेज से कॉमर्स से ग्रेजुएशन किया. ग्रेजुएशन के बाद एक्टिंग के प्रशिक्षण के लिए महेश बाबू निर्देशक एल सत्यानंद से मिले और तीन-चार महीने तक ट्रेनिंग ली. खास बात यह है कि इन्हें तेलुगू पढ़नी और लिखनी नहीं आती. वह अपने डायलॉग को रटकर याद करते हैं और फिर बोलते हैं.

बेहतरीन एक्टर के साथ सिंगर भी

महेश बाबू बेहतरीन एक्टर के साथ-साथ एक अच्छे सिंगर भी हैं. उन्होंने पवन कल्याण की फिल्म जलसा और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'बादशाह' को अपनी आवाज दी है. इसके साथ ही एक्टर ने खुद की फिल्म 'बिजनेसमैन' (Businessman) का टाइटल सॉन्ग भी गाया है.

222 करोड़ रुपए के मालिक हैं महेश बाबू

सेलेब्रिटी नेटवर्थ डॉट कॉम वेबसाइट के अनुसार, महेश बाबू के पास 30 मिलियन डॉलर (222 करोड़ रुपए) की प्रॉपर्टी है. वो एक फिल्म के लिए 18 से 20 करोड़ रुपए लेते हैं जबकि एक विज्ञापन के लिए भी कई करोड़ रुपए चार्ज करते हैं. करोड़ों के घर में रहते हैं महेश बाबू

महेश बाबू काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं. इन्होंने करोड़ो का घर खरीद रखा है. उनके पास हैदराबाद के जुबली हिल्स में एक आलीशान बंगला है, जिसकी कीमत करीब 30 करोड़ रुपए है. इसके अलावा उन्होंने बेंगलुरु में भी एक घर खरीदा है, जिसकी कीमत कई करोड़ रुपए है.

महेश बाबू को लग्जरी कारों का शौक

महेश बाबू के पास लैंबॉर्गिनी गैलार्डो है, जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपए है. इसके अलावा 2 करोड़ की रेंज रोवर वोग, 90 लाख की टोयोटा लैंड क्रूजर, 49 लाख की मर्सडीज बेंज ई क्लास और 1.12 करोड़ की ऑडी ए8 भी है. महेश बाबू की वैनिटी वैन की कीमत लगभग छह करोड़ रुपये है.

फिल्मी कहानी से कम नहीं महेश बाबू की लव स्टोरी

महेश बाबू ने चेन्नई के सेंट बेडे एंग्लो इंडियन हायर सेकेंडरी स्कूल से पढ़ाई की थी. फिल्मों के अलावा महेश बाबु अपनी लव लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहे. उन्हें खुद से तीन साल बड़ी बॉलीवुड एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर से पहली नजर में पहली नजर में प्यार हो गया था.  दोनों की पहली मुलाकात 'वामसी' फिल्म के सेट पर साल 2000 में हुई थी. पहली मुलाकात के बाद दोनों काफी अच्छे दोस्त बन गए थे और धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई. फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद महेश और नम्रता ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया.दोनों चार साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2005 में शादी की.

नम्रता ने जीता था फेमिना मिस इंडिया' का खिताब

Mahesh Babu के दो बच्चे- एक बेटा और बेटी हैं. बेटे का नाम गौतम जबकि बेटी का सितारा है. नम्रता ने शादी के बाद से फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली है. वह आखिरी बार साल 2004 में फिल्म में नजर आई थीं. नम्रता एक मशहूर एक्ट्रेस रही हैं. उन्होंने सलमान खान के साथ 'जब प्यार किसी से होता है' फिल्म से डेब्यू किया था. वह साल 1993 में 'फेमिना मिस इंडिया' का खिताब भी जीत चुकी हैं.