Omicron suspects in Maharashtra latest news: कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) को लेकर मौजूदा समय में हर कोई चिंता में है. दक्षिण अफ्रीका से (South Africa) कर्नाटक आए दो लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से देश के अलग-अलग राज्यों से इस नए वेरिएंट के मामले सामने आ रहे हैं. महराष्ट्र सहित राजधानी दिल्ली तक कोरोना के नए वेरिएंट का खौफ बना हुआ है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शुक्रवार देर शाम तक महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन संदिग्ध मरीजों की कुल संख्या 30 तक पहुंच गई है. लोक स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आज मुंबई हवाई अड्डे पर दूसरे देशों से आने वाले यात्रियों का आरटी-पीसीआर जांच किया गया है. अलग-अलग देशों से आने वाले 2821 यात्रियों में दो पॉजिटिव पाए गए हैं.  इनमें से ज्यादातर यात्री अधिक खतरे वाले अफ्रीकी देशों की यात्रा से लौटे हैं. इसके अलावा दूसरे देशों से आए 11,060 यात्रियों में से 224 का परीक्षण किया गया है और उनमें से एक का परीक्षण सकारात्मक रहा है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

भारत में बढ़ रहे हैं ओमिक्रॉन के नए मामले

एक नवंबर के बाद विदेश से आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट पर सख्ती के साथ कोरोना की जांच की जा रही है. भारत में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट मामलों की पुष्टि होने के साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा कि दक्षिण पूर्वी एशिया के देशों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव के तरीकों को और मजबूत करना चाहिए ताकि वायरस को फैलने से रोका जा सके. अब तक भारत के कुछ राज्यों में इस वायरस के मामले देखने को मिल चुके हैं.

बचाव के मजबूत तरीकों पर ध्यान देने की जरूरत

डब्ल्यूएचओ की दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र की क्षेत्रीय निदेशक डॉ पूनम खेत्रपाल सिंह ने एक बयान में कहा कि वायरस के किसी भी नए प्रकार का शीघ्र पता लगाने के लिए निगरानी को मजबूत करने, सार्वजनिक स्वास्थ्य और सामाजिक स्तर पर उठाये गए कदमों को सुदृढ़ करने और टीकाकरण का दायरा बढ़ाने पर हमारा ध्यान केंद्रित होना चाहिए. ओमीक्रॉन को वायरस का ‘चिंताजनक प्रकार’ घोषित किये जाने के एक सप्ताह के भीतर ही भारत में बृहस्पतिवार को संक्रमण के दो मामले सामने आए थे.