एग्जिट पोल के अनुमान से देशभर में अबकी बार फिर मोदी सरकार की है चर्चा है. ज्यादातर एग्जिट पोल ने दिखाया है कि एनडीए को 300 के पार सीटें मिल रही हैं. लेकिन, अब भी विपक्ष 23 मई का इंतजार कर रहा है. वहीं, एनडीए में इस बात को लेकर चर्चा है कि 300 से कितना आगे उनकी सीटें जाएंगी. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने महाराष्ट्र के वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवर से खास बातचीत की. सुधीर मुनगंटीवर ने दावा कि इस बार सीटें 300 पार ही रहेंगी. एनडीए की ही सरकार बनेगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महाराष्ट्र के वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवर ने कहा कि एनडीए को विजय प्राप्त होगी. देश की चौकीदारी के लिए एक बार फिर नरेंद्र मोदी तैयार हैं. यह तो पहले ही तय था कि इस बार सीटें 300 पार जाएंगी. खुद प्रधानमंत्री भी दावा कर चुके हैं कि इस बार एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलेगा. ज्यादातर एग्जिट पोल ने भी स्थिति साफ कर दी है. 

उत्तर प्रदेश नहीं महाराष्ट्र से मिली ताकत

लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश को सबसे अहम योगदान वाला राज्य माना जाता है. लेकिन, इस बार एग्जिट पोल में महाराष्ट्र से 34-38 सीटें एनडीए के खाते में आती दिख रही हैं. सुधीर मुनगंटीवर का कहना है कि महाराष्ट्र आर्थिक रूप से हमेशा से देश में योगदान करता रहा है. देश की जीडीपी का बड़ा हिस्सा महाराष्ट्र से होता है. एक मजबूत सरकार के लिए, एक मजबूत प्रधानमंत्री बनाते समय अगर महाराष्ट्र से ज्यादा सीट चुनकर देते हैं तो यह खुशी की बात है. वहीं, उत्तर प्रदेश के विकास में भी महाराष्ट्र का प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से रोल रहा है.

शिवसेना के साथ जारी रहेगी दोस्ती

महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फायदा एनडीए को फायदा मिला. सुधीर मुनगंटीवर का कहना है कि शिवसेना के साथ चुनाव लड़ने का फायदा मिला. आगे भी यह दोस्ती जारी रहेगी. दोनों पार्टी के यह सिर्फ अलायंस नहीं है, यह एक विचारधारा की विजय के लिए साथ है. 

अगले 5 साल में क्या खास करेंगे

एनडीए सरकार के लगातार दूसरे कार्यकाल में जाने पर सुधीर मुनगंटीवर ने कहा कि इस बार भयमुक्त भारत, भूखमुक्त भारत, विक्षमता मुक्त भारत, आतंकमुक्त भारत, नक्सलमुक्त भारत बनाने का काम होगा. साथ ही युवाओं के साथ मिलकर नए भारत का निर्माण करेंगे. एनडीए की यही मानसिकता रही है और यह सभी काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संभव हैं, क्योंकि मोदी है तो मुमकिन है. सुधीर मुनगंटीवर के मुताबिक, आने वाले समय में नरेंद्र मोदी विश्व में भारत को आगे ले जाने का काम करेंगे.