महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने प्राइवेट लैब (Corona Test lab) में किए जाने वाले कोरोना टेस्ट की दरों (COVID-19 Test Price) में एक बार फिर कटौती की है. सरकार ने जांच दरों में लगभग 200 रुपये प्रति टेस्ट की कटौती की है. महाराष्ट्र सरकार ने साफ कहा कि प्राइवेट लैब इससे अधिक कीमत नहीं ले सकती हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि टेस्ट की दरों को कम करके आम आदमी को राहत देने की कोशिश की गई है.

नई जांच दर

लैब जाकर जांच कराने की फीस 1200 रुपये की जगह 980 रुपये तय की गई है. घर से नमूनों लेकर जांच करने की फीस 1800 रुपये तय की गई है. पहले इसकी कीमत 2,000 रुपये थी.

ड्राइव थ्रू कियोस्क के तहत जांच की फीस 1,400 रुपये तय की गई है. पहले यह फीस 1600  रुपये थी. 

कोरोना काल में महाराष्ट्र सरकार ने कई बार कोरोना जांच की दरों में कमी की है. अब पिछले दो महीनों में दो बार दाम कम किए है.

देश में बढ़ रहा है कोरोना का आकड़ा

कोरोनावायरस के 50,129 नए मामलों और 578 मौत के साथ भारत में कुल मामलों की संख्या 78,64,811 हो गई है. मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,18,534 हो गई है. वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 6,68,154 है.

 

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों में खुलासा हुआ कि ठीक होने वालों की संख्या 70,78,123 तक पहुंच गई है. देश में रिकवरी दर 90 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.51 प्रतिशत है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

कुल 16,38,961 मामलों और 43,152 मौतों के साथ महाराष्ट्र देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है. इसके बाद आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और दिल्ली हैं.

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के अनुसार, भारत ने 11,40,905 नमूनों के परीक्षण किए, अब तक कुल 10,25,23,469 नमूनों की जांच हो चुकी है.