उत्तर प्रदेश सरकार इस समय जनवरी से इलाहाबाद में शुरू होने वाले कुंभ मेले की तैयारियों में व्यस्त है. इस कुंभ में देश-विदेश से कई करोड़ लोगों के शिरकत करने की उम्मीद है. मेले के दौरान वीआईपी लोगों का आना-जाना भी लगातार बना रहता है. वीआईपी लोगों को मेला भ्रमण के दौरान किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए योगी सरकार 112 लग्जरी कार खरीदने जा रही है. यूपी सरकार 25 करोड़ से अधिक के बजट से वीआईपी की खिदमत के लिए कारों का यह बेड़ा खरीद रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीते मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक में 10 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. इनमें कुंभ मेले के मद्देनजर राज्य सरकार गोरखपुर और गाजियाबाद के अति विशिष्ट लोगों (वीवीआईपी) के लिए 16 कारों के साथ 25 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से 112 लग्जरी कारें खरीदेगी.

25.28 करोड़ की 112 गाड़ियां

कैबिनेट मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि मंत्रिपरिषद की बैठक में कुल 10 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. इनमें कुंभ मेले को देखते हुए गोरखपुर और गाजियाबाद के अति विशिष्ट लोगों के लिए 6.3 करोड़ रुपये में 16 कारें खरीदी जाएंगी, जिनमें स्कॉर्पियो ए-एस 4, जैमर फ्री व्हीकल 2, बुलेट प्रूफ सफारी 3, टाटा सफारी स्टॉर्म ईएक्स 7 शामिल हैं. कुल 112 गाड़ियां खरीदी जाएंगी, जिनकी कीमत 25.28 करोड़ रुपये है.

कुंभ मेला 2019 : रेलवे चलाएगा 800 विशेष रेलगाड़ियां, लॉन्च किया जाएगा विशेष App

सौर ऊर्जा को बढ़ावा

उन्होंने बताया कि 750 मेगावाट सौर ऊर्जा प्लांट के लिए 10 कंपनियों के चयन और प्रति यूनिट बैंड के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है. किसानों के भुगतान के लिए सरकारी चीनी मिलों को 2703 करोड़ रुपये की स्टेट गारंटी शुल्क में छूट देने का प्रस्ताव पास हुआ है. पांच साल तक के बच्चों में अति कुपोषण दूर करने के लिए मुख्यमंत्री सुपोषण योजना लागू करने पर मुहर लगी है, यह 10 अति पिछड़े जिलों के 28 ब्लॉकों में शुरू की जाएगी और इसकी नोडल एजेंसी बाल विकास मंत्रालय होगी. 

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि कुंभ मेले में वेणीमाधव मंदिर, पंच दिगंबर, अनी अखाड़ा और ब्रह्मचारी अखाड़ा परिसर में शौचालय व कमरे बनाने के लिए नगर विकास मंत्रालय को कुंभ मेले के बजट में से 3 करोड़ 21 लाख रुपये में दिया जाएगा. इसके अलावा सिंगल और मल्टी स्क्रीन सिनेमाघरों को प्रोत्साहन दिए जाने वाले अनुदान की प्रक्रिया निर्धारण का प्रस्ताव मंजूर हुआ है. 

सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि इसके अलावा पंडित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के परिसर में गुरु श्रीगोरखनाथ शोधपीठ का निर्माण किए जाने की भी मंजूरी कैबिनेट की बैठक में दी गई है.

(आईएएनएस से)