कुंभ मेला 2019 : रेलवे चलाएगा 800 विशेष रेलगाड़ियां, लॉन्च किया जाएगा विशेष App
Allahabad Kumbh को दुनिया का सबसे बड़ा मेला माना जा रहा है, जहां 10 करोड़ से ज्यादा भीड़ जुटेगी और ढाई महीने तक चलने वाले इस मेले में लोग पवित्र गंगा नदी में डुबकी लगाएंगे.
यागराज में कुंभ मेला गंगा, जमुना और सरस्वती के संगम पर 15 जनवरी से चार मार्च के दौरान आयोजित किया जा रहा है.
यागराज में कुंभ मेला गंगा, जमुना और सरस्वती के संगम पर 15 जनवरी से चार मार्च के दौरान आयोजित किया जा रहा है.
भारतीय रेलवे कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) समेत विभिन्न टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से प्रयागराज में महाकुंभ मेले में आनेवाली भीड़ का प्रबंधन करेगी, जिसके लिए करीब 800 विशेष रेलगाड़ियां चलाई जाएंगी. रेलवे स्टेशनों और उसके आसपास के इलाकों में कुंभ मेला के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पहली बार आईबीएम इंटेलिजेंट वीडियो एनालिटिक्स का इस्तेमाल कर रही है.
कुंभ रेलवे सेवा एक नया मोबाइल ऐप है, जिसमें जल्द ही रेल यात्रियों को सूचनाएं प्रदान करने के लिए लांच किया जाएगा, जिस 10 करोड़ से ज्यादा लोगों के डाउनलोड करने की उम्मीद है. यह संख्या कई देशों की कुल आबादी से भी ज्यादा है.
वीडियो एनालिटिक सेवा
उत्तरी-मध्य रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी ने बताया कि आईबीएम की एआई वीडियो एनालिटिक सेवा की तैनाती के अलावा बड़ी मात्रा में सीसीटीवी कैमरे और एलईडी स्क्रीन्स भी लगाई जाएगी. साथ ही सोशल मीडिया पर भी धार्मिक यात्रियों को रियल-टाइम सूचनाएं प्रदान की जाएंगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
800 विशेष रेलगाड़ियां
राजीव चौधरी ने बताया कि इसमें कोई शक नहीं है कि इतनी भीड़ का स्टेशनों पर प्रबंधन चुनौतीपूर्ण है, लेकिन हमें भरोसा है कि हम इसे सफल आयोजन बनाएंगे. स्टेशनों पर अन्य अवसरंचना परियोजनाओं समेत नए प्लेटफार्म, फुट ओवर ब्रिज और स्काई वॉक का काम जारी है, ताकि यात्रियों की परेशानी न हो. इसके लिए शुरू की जानेवाली 800 विशेष रेलगाड़ियों की समय सारिणी जल्द ही प्रकाशित की जाएगी.
यह भी पढ़ें- महाकुंभ जाने वाले यात्रियों को रेलवे का तोहफा, 15 दिन पहले बुक होगा जनरल टिकट, जानें कैसे
प्रयागराज में कुंभ मेला गंगा, जमुना और रहस्यमयी सरस्वती के संगम पर 15 जनवरी से चार मार्च के दौरान आयोजित किया जा रहा है. इसे दुनिया का सबसे बड़ा मेला माना जा रहा है, जहां 10 करोड़ से ज्यादा भीड़ जुटेगी और ढाई महीने तक चलने वाले इस मेले में लोग पवित्र गंगा नदी में डुबकी लगाएंगे.
(IANS से)
07:32 PM IST