Loksabha Elections 2019 लोकसभा चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं. 23 मई को चुनाव परिणाम घोषित हो जाएंगे. इसके लिए चुनाव आयोग अपनी तैयारियां पूरी कर चुका है. इसी बीच देश के लोगों से चुनाव आयोग ने ऐसा सवाल पूछा है चुनाव परिणामों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगा. दरअसल चुनाव आयोग ने एक सर्वे शुरू किया है. इसके तहत पूछा जा रहा है कि नोटा के तहत वोट डालने को आम लोग किस तरह देखते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चुनाव आयोग ने दिए तीन विकल्प

चुनाव आयेाग ने इस सर्वे के लिए तीन विकल्प दिए हैं. पहले विकल्प के तहत पूछा गया है कि नोटा के बारे में आपकी क्या राय है. क्या आप सोचते हैं कि नोटा के तहत बढ़ते वोटों का बढ़ा राजनीतिक पार्टियों के लिए एक चेतावनी है और उन्हें जल्दी जग जाना चाहिए या आपको लगता है कि नोटा के तहत वोट देना अपने वोट को खराब करना है. जो मतदाता नोटा को ले कर कोई राय नहीं रखते हैं इसको ले कर एक तीसरा विकल्प भी दिया गया है जिसके तहत मतदाता कोई राय नहीं का विकल्प चुन सकते हैं.

जल्द करें अपना मतदान

अगले दस घंटों के अंदर चुनाव आयोग के इस सर्वे में आप भाग ले सकते हैं. इस सर्वे में अपनी राय देने के लिए आपको सबसे पहले ट्वीटर पर चुनाव आयोग के हेंडल पर जाना होगा. यहां सबसे ऊपर ही एक pinned tweet dikhega जिस पर आपको नोटा को ले कर अपना मतदान करने का विकल्प दिया गए हैं. दोपहर लगभग 2.30 बजे तक लगभग 2000 लोग यहां अपनी राय दे चुके हैं.

 

परिणाम आने में लग सकता है कुछ समय

Loksabha Elections 2019 के चुनाव परिणामों को ले कर आए सभी एग्जिट पोल में NDA को बहुमत मिलता दिख रहा है. लेकिन असली परिणाम 23 मई को ही पता चलेंगे. इस बार चुनाव परिणाम आने में कुछ देरी हो सकती है क्योंकि इस बार कुछ वीवीपैट मशीनों से वोटों के मिलान की प्रक्रिया का भी पालन किया जाना है.