सबकी निगाहें टिकी हैं, लोकसभा चुनाव के परिणाम कैसे होंगे, हर कोई बेसब्री से इसका इंतजार कर रहा है. दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के लिए 23 मई बहुत बड़ा दिन है. क्योंकि, इसी दिन तय होगा, अबकी बार बनेगी किसकी सरकार...

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

19 मई को आए एग्जिट पोल ने बीजेपी को प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता की चाबी दोबारा सौंप दी है. वहीं, एनडीए यानी गठबंधन के साथ यह आंकड़ा और भी बड़ा नजर आ रहा है. लेकिन, इस बीच सट्टा बाजार से चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. सट्टा बाजार का अनुमान एग्जिट पोल से थोड़ा अलग है. हालांकि, इसमें भी भारतीय जनता पार्टी ही सबसे बड़ी पार्टी दिखाई दे रही है. 

बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी, लेकिन...

सट्टा बाजार में 2019 के चुनाव में भाजपा को सबसे बड़ी पार्टी माना जा रहा है, लेकिन वह बहुमत से काफी दूर नजर आ रही है. मुंबई सट्टा बाजार का आकलन है कि भाजपा अपने दम पर बहुमत हासिल नहीं कर पाएगी. हालांकि, केंद्र में मोदी सरकार ही होगी. लेकिन, इसके लिए उसे अपने सहयोगी दलों यानी एनडीए के साथ की जरूरत होगी.

किस सट्टा बाजार का क्या है अनुमान

  • मुंबई और दिल्ली के सट्टा बाजार के मुताबिक, भाजपा को 2019 में 238-241 सीटों मिलने का अनुमान है. 
  • मुंबई सट्टा बाजार में कांग्रेस को 78 से 81 सीटें दी गई हैं. वहीं, दिल्ली सट्टा बाजार ने कांग्रेस को 79 से 81 सीटें दी गई हैं.
  • राजस्थान और गुजरात में भी सट्टा बाजार की फेवरेट भाजपा ही है. राजस्थान का सट्टा बाजार भाजपा को 242 से 245 और गुजरात सट्टा बाजार भाजपा को 242 से 244 सीटें दे रहा है.
  • राजस्थान में कांग्रेस 542 में से 75 से 80 सीटें दी गई है. वहीं, गुजरात में कांग्रेस के खाते में 80 से 82 सीटों का अनुमान लगाया गया है. 
  • भोपाल में भी भाजपा को सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर दिखाया गया है. भोपाल में बीजेपी को 246 से 248 सीटें दी गई हैं. वहीं, कांग्रेस के 80 से 82 सीटें हासिल करने का दावा किया जा रहा है.
  • देश के लगभग सभी सट्टा बाजारों का अनुमान है कि एनडीए को अच्छा बहुमत मिलेगा और पीएम नरेंद्र मोदी को दोबारा सत्ता की चाबी.
  • बाजार में पीएम मोदी का मार्केट रेट 30 पैसे से 20 पैसे के बीच है. इससे साफ इशारा मिलता है कि सट्टा बाजार दोबारा नरेंद्र मोदी को ही प्रधानमंत्री बनने का अनुमान लगा रहा है.

महा Exit Poll का अनुमान

जी बिजनेस के महा एग्जिट पोल में एक बार फिर मोदी सरकार की वापसी दिखाई दे रही है. इसमें बीजेपी गठबंधन को 306 सीटें मिलती दिख रही हैं. सट्टे पर किसी तरह का कोई आधिकारिक अनुमान नहीं दिया जाता है, यह एक प्रकार का जुआ है. इसलिए इसके आंकड़ों पर बहुत ज्यादा विश्वास नहीं किया जा सकता.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2014 के मुकाबले 2019 में सट्टा बाजार लगभग दोगुना हो चुका है. इस बार के चुनाव पर सट्टा बाजार में एक लाख करोड़ रुपए से भी ज्यादा की रकम लगाई गई है.