Lok sabha election 2019: देश भर में लोकसभा चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. इस बार वोटरों को जागरूक करने के लिए चुनाव आयोग की तरफ से कई प्रयास किए जा रहे हैं. हाल ही में रेलवे की मदद से चुनाव आयोग ने चार ट्रेनों के जरिए देश भर में मतदान करने का संदेश पहुंचाना शुरू किया है. यदि आप 18 साल की आयु पूरी कर चुके हैं और आपका वोटर आईडी कार्ड अब तक नहीं बना है तो तुरंत अपना मतदाता पहचान पत्र बनवाएं तभी आप मतदान कर सकेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मतदाना पहचान पत्र बनवाने के लिए ये करें

ऑनलाइन बनवाएं अपना voter ID

  • अपना voter ID ऑनलाइन बनवाने के लिए आपको चुनाव आयोग की साइट https://www.nvsp.in/forms/Forms/form6?lang=en-GB पर जाकर फार्म 6 भरना होगा. इस फार्म में आपको सबसे पहले आपका लोकसभा क्षेत्र और जिला भरना होगा.
  • ये भरने के बाद आपसे आपका पता, पिन कोर्ड और राज्य पूछा जाएगा.
  • यदि आपको किसी तरह की दिव्यांगता है तो इसकी भी जानकारी यहां देनी होगी.
  • इसके बाद आपसे आयु का प्रमाण पत्र मांगा जाएगा जिसमें आप जन्म प्रमाण पत्र , हाईस्कूल या कक्षा 5 या 8 की मार्कशीट दे सकते हैं. इसके अलावा पासोर्ट, पैनकार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस व आधार कार्ड भी लगा सकते हैं.
  • आपको अपना एक फोटो भी अपलोड करना होगा.
  • पते के प्रमाण पत्र के तौर पर पासपोर्ट, बैंक की या डॉक खाने की पासबुक, राशनकार्ड, इनकमटेक्स असेसमेंट ऑर्डर, रेंट एग्रीमेंट, वॉटर बिल, टेलिफोन बिल, इलेक्ट्रिसिटी बिल, गैस कनेक्शन व डॉक विभाग की ओर से घर पर डिलीवर किया गया कोई पत्र अपलोड कर सकते हैं.
  • इसके बाद आपको कैपचा भर कर फार्म जमा कर देना है.  

फार्म भरने के बाद

फार्म भरने के बाद ये फार्म निर्वाचन कार्यालय को जाएगा. यहां से आपका चुनाव आयोग से निर्धारित BLO आपकी ओर से दी गई जानकारी की जांच करेगा और आपका वोटर आईडी बनाने की प्रक्रिया को पूरा करेगा.

ऑफलाइन बनवाएं voter ID

वोटर आईडी ऑफलाइन बनवाने के लिए आपको अपने स्थानीय BLO के कार्यालय या निर्वाचन कार्यालय जाना होगा और फार्म नम्बर 6 भर कर जमा करना होगा. इसके बाद आपका वोटर आईडी बनाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. जल्द ही आपकी जानकारी की जांच कर मतदाता पहचान पत्र बना दिया जाएगा.