Lockdown Update: दिल्ली में लोगों की लापरवाही छूट पर भारी पड़ती दिख रही है. इस वजह से सरकार को फिर सख्ती करनी पड़ रही है. दिल्ली के तिलक नगर मार्केट को 27 जुलाई तक बंद कर दिया गया है. कोरोना प्रोटोकॉल न मानने पर DDMA ने शुक्रवार को ये आदेश दिया. इस इलाके के कई बाजारों को बंद कर दिया गया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तिलक नगर मार्केट बंद

राष्ट्रीय राजधानी के दिल्ली के बाजारों में कोरोना के उचित मानदंडों का उल्लंघन जारी है, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने दिल्ली के विभिन्न बाजारों को खास अवधि के लिए बंद करने का आदेश दिया है. डीडीएमए के शुक्रवार के आदेश के मुताबिक दिल्ली का तिलक नगर बाजार 27 जुलाई तक बंद रहेगा.डीडीएमए के अधिकारियों ने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन के बाद तिलक नगर इलाके के कई बाजारों को बंद कर दिया गया है.

महंगी पड़ी लापरवाही

पटेल नगर के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट जितेंद्र सिंह ने दुकानदारों और लोगों द्वारा कोविड के उचित व्यवहार का पालन नहीं करने की रिपोर्ट के बाद माल रोड, मुख्य बाजार, मंगल बाजार रोड, पुराना बाजार और फल बाजार क्षेत्र सहित तिलक नगर बाजारों को बंद करने का आदेश जारी किया है. डीडीएमए के आदेश में कहा गया है कि, यह बताया गया था कि बाजार के आम जनता / दुकानदार स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं, जो कई तरीकों से कोविड के मामले को बढ़ा सकते हैं और बाजार भविष्य में कोविड -19 फैलाने के लिए हॉटस्पॉट हो सकता है.

कोरोना प्रोटोकॉल का नहीं हो रहा था पालन

आदेश में कहा गया है कि तिलक नगर स्टेशन हाउस ऑफिसर से एक रिपोर्ट प्राप्त हुई थी कि 22 जुलाई को एक निरीक्षण से पता चला है कि, तिलक नगर बाजार में डीडीएमए गाइडलाइंस / कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया था और यह सिफारिश की गई थी कि फिर से वायरस के प्रसार से बचने के लिए बाजार 3 से 5 दिनों के लिए बंद रहे. महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए दिल्ली में 19 अप्रैल से 30 मई तक पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया था.

कोविड -19 की स्थिति में सुधार के रूप में शहर का चरणबद्ध अनलॉकिंग शुरू हुई. बाजारों को 7 जून को फिर से खोलने की अनुमति दी गई थी. हालांकि, बार-बार कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन की घटनाओं के कारण शहर भर के कई बाजारों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया, जिनमें लक्ष्मी नगर, लाजपत नगर, जनपथ, कमला नगर और सरोजिनी नगर शामिल हैं.

Zee Business Hindi Live यहां देखें