Lockdown News: कोरोना के कहर को देखते हुए तमिलनाडु में 10 मई से दो हफ्ते तक पूर्ण लॉकडाउन लगाने का एलान किया गया है. राज्य सरकार ने कहा है कि यहां 10 मई से 24 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा. एक दिन पहले ही सीएम पद की शपथ लेने के बाद नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने ये घोषणा की.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सख्त और पूर्ण लॉकडाउन का एलान (Strict and complete lockdown)

तमिलनाडु (Tamil Nadu) में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही सीएम एमके स्टालिन (CM MK Stalin) ने दो हफ्ते के सख्त और पूर्ण लॉकडाउन (lockdown) का एलान किया है. उन्होंने कहा कि राज्य के वर्तमान हालात को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. गौरतलब है कि कल ही नव नियुक्त सीएम ने राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों और पूरे प्रशासनिक अमले के साथ हालात की समीक्षा की थी. 

Zee BusinessApp:पाएं बिजनेसशेयरबाजारपर्सनलफाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरेंZee Busines Hindi Live यहां देखें. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.