Covid 19 Latest Update Lockdown extended in Delhi: दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने दिल्ली में लॉकडाउन (Lockdown in Delhi) की तारीख को एक हफ्ता और बढ़ाने का निर्णय लिया है. दिल्ली में अब 31 मई सुबह 5 बजे तक सख्त लॉकडाउन लागू रहेगा. इस दौरान पब्लिक आयोजनों जैसे शादी विवाह, पार्टी पर पूरी तरह रोक रहेगी. इस दौरान कोर्ट और घर में शादियां की जा सकेंगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

"बीते 24 घंटे में लॉकडाउन को लेकर मैंने कई लोगों से बात की. इस दौरान एक आम राय यह बन रही है कि दिल्ली में एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन और बढ़ा देना चाहिए. अगर अभी लॉकडाउन खोल दिया तो जो कुछ हमने बीते 1 महीने की कड़ी मेहनत से जो कोरोना नियंत्रित किया है, वह सब बेकार हो सकता है."- मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal). 

इसलिए दिल्ली सरकार ने यह निर्णय लिया है कि दिल्ली में एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन और बढ़ाया जा रहा है. CM केजरीवाल के मुताबिक, अगर कोरोना मामलों का कम होना इसी तरह जारी रहा तो अगले सप्ताह से दिल्ली में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. एकदम से लॉकडाउन नहीं हटाया जाएगा. धीरे धीरे कुछ-कुछ गतिविधियों को 31 मई से खोलना शुरू करेंगे. फिलहाल दिल्ली में लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है.

केजरीवाल ने कहा, हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता दिल्ली के दो करोड़ करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाना है. हमने दिल्ली में व्यवस्था बना ली है जिसके तहत 3 महीने के अंदर पूरी दिल्ली के लोगों को वैक्सीन लगाई जा सकती है. हालांकि वैक्सीन की कमी है जिसके वजह से पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो सकी. हम कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर तैयारी कर रहे हैं.

अगर सभी को वैक्सीन लग जाए तो शायद कोरोना की तीसरी लहर न आए. हम लोग कोरोना की तीसरी लहर से बच सकते हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन की घोषणा करते हुए कहा, दिल्ली के लोगों के अनुशासन की वजह से अब कोरोना की यह सबसे खतरनाक लहर अब कमजोर होती नजर आ रही है. हालांकि हम यह नहीं कहेंगे कि युद्ध जीत लिया है. अभी लड़ाई बाकी ह.  बावजूद इसके कोरोना नियंत्रित होता दिख रहा है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें