Lockdown Extends in Haryana: देश में कोरोना के मामले 40 हजार से कम नहीं हो रहे हैं. ऐसे में कई जानकारों की ओर से तीसरी लहर की आहट की संभावना जताई जा रही है. बताते चले कि देश में से अब भी कोरोना महामारी का संकट टला नहीं है. कोरोना के दैनिक मामलों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने राज्य में पहले से लागू लॉकडाउन की अवधि को और बढ़ा दिया है. अब हरियाणा में लॉकडाउन 2 और हफ्ते के लिए बढ़ गया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि पहले राज्य सरकार ने 6 सितंबर तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की थी, लेकिन अब इसे 2 और हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है. अब राज्य में 20 सितंबर तक कोरोना लॉकडाउन जारी रहेगा. इसके अलावा राज्य में हफ्ते के सातों दिन रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

बता दें कि लॉकडाउन की सूचना को लेकर हरियाणा सरकार ने आदेश जारी किया है. हालांकि राज्य में रेस्टोरेंट, बार और क्लब को ढील दी गई है और अब ये रात 11 बजे तक खुले रहे सकते हैं. सरकार ने लॉकडाउन समय संबंधित पाबंदियों में थोड़ी राहत दी है. 

कोरोना प्रोटोकॉल के तहत खुली रहेंगी दुकानें

बता दें कि हरियाणा में अब कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक ही दुकानें खुलेंगी. इसके अलावा राज्य में स्वीमिंग पूल भी खुले रहेंगे. इस दौरान रेगुलर सैनिटाइजेशन भी होगा. स्वीमिंग पूल से जुड़े सिर्फ वही स्टाफ आ सकेंगे, जिन्हें कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगी होंगी. 

बिना मास्क के लोगों को नहीं मिलेगी सेवा

राज्य सरकार की कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक, बंद हॉल में 50 फीसदी क्षमता या 100 लोगों के इकट्ठा होने की मंजूरी दी गई है. हालांकि खुले स्थान पर होने वाले कार्यक्रम में 200 लोग इकट्ठा हो सकते हैं. राज्य सरकार ने कहा कि राज्य में सभी प्राइवेट दफ्तर पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे. राज्य में नो मास्क नो सर्विस सिस्टम लागू है. यानी जिन लोगों ने मास्क नहीं पहना होगा, उन्हें कोई सेवा नहीं दी जाएगी.