Coronavirus के बढ़ते केसों के मद्देनजर केंद्र सरकार ने Lockdown को एक बार फिर बढ़ाने का ऐलान किया है. कंटेनमेंट जोन में राष्ट्रव्यापी बंद को 30 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है. इस बार जो प्रतिबंध लगाए गए थे, उन्हें अलग-अलग चरणों (Phased manner) के हिसाब से दोबारा खोला जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले चरण में धार्मिक स्थल, सार्वजनिक पूजा स्थल, होटल, रेस्‍त्रां और दूसरी सेवाएं और शॉपिंग मॉल्स को आठ जून, 2020 से खोलने की अनुमति दी जाएगी. वहीं दूसरे चरण में राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ विचार-विमर्श के बाद स्कूल, कॉलेज, शैक्षिक/प्रशिक्षण/कोचिंग संस्थान आदि खोले जाएंगे।

खास बात यह है कि एक से दूसरे राज्य में जाने की पाबंदी हटा ली गई है. राज्य में भी एक जिले से दूसरे जिले में आ-जा सकते हैं, लेकिन social distancing को पूरी तरह से मानना होगा. हालांकि राज्यों को अधिकार है कि वे अपने स्‍तर पर इसका फैसला लें. अगर उन्‍हें लगता है तो वे पाबंदी लगा सकते हैं.

Zee Business Live TV

मंदिर खुलेंगे

Lockdown 5 में 8 जून से पहले चरण में धार्मिक स्थल, होटल, रेस्‍त्रां और शॉपिंग मॉल खोलने की छूट है. लेकिन राज्‍य सरकार को इसका फैसला लेना होगा. ये सब शर्तों के साथ ही खुलेंगे.

स्‍कूल की बारी

पहला चरण अगर सही से निपटा तो फिर दूसरे चरण में स्कूल कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान खुलेंगे. राज्य सरकारें स्कूलों और बच्चों के मां-बाप से बातचीत के बाद स्कूल-कॉलेज खोलने पर फैसला कर सकते हैं. जुलाई से स्कूलों को खोला जाएगा. हालांकि यह फैसला भी राज्य ले सकता है. जुलाई में सबकुछ ठीक रहा तो आगे फैसला होगा.

मेट्रो ट्रेन

तीसरे चरण में मेट्रो ट्रेन, अंतरराष्ट्रीय उड़ानें, सिनेमा हॉल, जिम, स्वीमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क, थिएटर, बार और ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल को खोलने पर फैसला होगा.