Punjab Election Results 2022: अब 'आप' का पंजाब- भगवंत मान कल लेंगे शपथ, कांग्रेस की हार पर सिद्धू का इस्तीफा
Punjab Election Result 2022 LIVE: 5 राज्यों में चुनावी मतगणना शुरू हो चुकी है. आज उत्तराखंड, गोवा, पंजाब, मणिपुर और उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों की गिनती शुरू हो गई है.
Punjab Election Result 2022 LIVE: 5 राज्यों में चुनावी मतगणना शुरू हो चुकी है. आज उत्तराखंड, गोवा, पंजाब, मणिपुर और उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों की गिनती शुरू हो गई है. अब से कुछ ही देर में इन 5 राज्यों की सियासी गद्दी पर कौन बैठेगा, इसका फैसला हो जाएगा. पंजाब राज्य में भी वोटिंग की गिनती शुरू हो गई है. पंजाब विधान सभा चुनाव की 117 सीटों पर बीते 20 फरवरी को मतदान हुआ था. चुनाव में कुल 1304 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं. इसमें से 1209 पुरुष और 93 महिला उम्मीदवार हैं. वहीं दो उम्मीदवार ट्रांसजेंडर हैं.
हाइलाइट्स
Thu, Mar 10, 2022, 03:44 PM
चन्नी ने दी भगवंत मान को बधाई
चरणजीत सिंह चन्नी ने चुनावी नतीजों पर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि पंजाब के लोगों का जनादेश मैं स्वीकार करता हूं. AAP और भगवंत मान को मैं जीत की बधाई देता हूं.
Thu, Mar 10, 2022, 03:44 PM
सोनू सूद की बहन MALVIKA SOOD हारीं
एक्टर सोनू सूद की बहन MALVIKA SOOD को AMANDEEP KAUR ARORA (AAP) ने 20915 वोटों से हरा दिया है. मालविका कांग्रेस से उम्मीदवार थीं.
Thu, Mar 10, 2022, 03:42 PM
Sidhu Moose Wala 63 हजार से ज्यादा वोटों से हारे
Mansa सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार Sidhu Moose Wala 63323 वोटों से पीछे रह गए हैं. उनको AAP के Vijay Singla ने हराया.
Thu, Mar 10, 2022, 03:39 PM
3.30 बजे तक का क्या अनुमान
चुनाव आयोग के मुताबिक, अबतक 51 सीटों के नतीजे आए हैं. इसमें से 44 पर बीजेपी ने जीत हासिल की है. वहीं 48 पर वह आगे चल रही है. पंजाब में 3.30 बजे तक का अनुमान -
Thu, Mar 10, 2022, 03:13 PM
पंजाब ने बदला सिस्टम
पंजाब विधान सभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत के बाद पार्टी सुप्रीमो और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज बाबा साहब अंबेडकर और भगत सिंह का सपना पूरा हुआ है. पंजाब की जनता ने इस बार सिस्टम बदला है, आप ने देश में सिस्टम बदला है. उन्होंने कहा कि 'छोटे भाई भगवंत सिंह मान को पंजाब का सीएम बनने पर बधाई. नतीजे अभी और बाकी हैं. इतना बड़ा बहुमत, लोगों का विश्वास टूटने नही देना है.'
Thu, Mar 10, 2022, 03:04 PM
आतंकवादी नहीं, भारत माता का सच्चा सपूत हूं - केजरीवाल
CM केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, 'AAP के खिलाफ साजिशें रची गई थी. मुझे आतंकवादी बताया गया. लेकिन नतीजों ने साबित किया कि मैं आतंकवादी नहीं भारत माता का सच्चा सपूत हूं. केजरीवाल बोले कि पहले दिल्ली में, फिर पंजाब में इंकलाब हुआ. अब पूरे देश में इंकलाब होगा.'
Thu, Mar 10, 2022, 03:03 PM
बरनाला, बाबा नानक सीट के नतीजे
पंजाब के डिप्टी सीएम Sukhjinder Randhawa डेरा बाबा नानक सीट ने 1250 वोटों से जीत हासिल कर ली है. बरनाला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी गुरमीत सिंह मीत 36637 वोटों से जीत हासिल कर चुके हैं.
Thu, Mar 10, 2022, 03:01 PM
सुखबीर सिंह बादल ने मानी हार
नतीजों के बीच सुखबीर सिंह बादल ने ट्वीट किया है मैं जनादेश को स्वीकार करते हैं. लाखों लोगों ने SAD-BSP के प्रति भरोसा जताया, जिसकी हमें खुशी है. AAP और भगवंत मान को बधाई.
Thu, Mar 10, 2022, 02:50 PM
जनता का धन्यवाद करेंगे केजरीवाल
पंजाब की जीत के बाद आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल आज 3 बजे पार्टी दफ्तर में जनता का धन्यवाद करेंगे. बता दें कि पंजाब में आप को भारी बहुमत मिलने जा रहा है.
Thu, Mar 10, 2022, 02:48 PM
जालंधर कैंट से परगट सिंह तीसरी बार जीते
जालंधर कैंट से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार परगट सिंह ने तीसरी बार चुनाव जीत दर्ज की. उन्होंने 5000 से ज्यादा वोटों से आम आदमी के उमीदवार को हराया है.
Thu, Mar 10, 2022, 02:39 PM
डेरा बाबा नानक से सुखजिंदर रंधावा जीते
पंजाब के डेरा बाबा नानक से कांग्रेस उम्मीदवार सुखजिंदर रंधावा जीते. उन्होंने आम आदमी पार्टी के गुरुदीप सिंह को हराया है.
Thu, Mar 10, 2022, 02:37 PM
रायकोट ने AAP के हाकम सिंह ठेकेदार जीते
पंजाब की रायकोट विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के हाकम सिंह ठेकेदार जीत गए हैं.
Thu, Mar 10, 2022, 02:36 PM
भदौड़ से चन्नी हारे
बरनाला जिले की हॉट सीट भदौड़ जहां से पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे, उन्हें आम आदमी पार्टी के नौजवान चेहरे लाभ सिंह उग्गोके ने बड़े अंतर से हराया. आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी लाभ सिंह उग्गोके ने करीब 37500 वोटों से सीएम चन्नी को हराया.
Thu, Mar 10, 2022, 02:23 PM
सुखबीर सिंह बादल हारे
पंजाब की जलालाबाद सीट से सुखबीर सिंह बादल को हार का सामना करना पड़ा है. वहां से आप के उमीदवार जीते.
Thu, Mar 10, 2022, 02:22 PM
भगवंत मान की बहन ने कहा पंजाबियों की जीत हुई
आप की जीत पर भगवंत मान की बहन ने कहा है कि सारे पंजाबियों की जीत हुई है. उन्होंने कहा कि ' मैं अरदास करूंगी, मेरे भाई जी को पंजाब चलाने के लिए बल बुद्धि बक्शे. उन्होंने कहा कि 'दुनिया में कोने कोने में बसे पंजाबियों को धन्यवाद.'
Thu, Mar 10, 2022, 01:44 PM
अमृतसर ईस्ट से सिद्धू हारे
पंजाब की अमृतसर ईस्ट सीट से कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को हार का सामना करना पड़ा है. वहां से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार जीवन ज्योत कौर ने जीत हासिल की है.
Thu, Mar 10, 2022, 01:44 PM
लुधियाना पश्चिमी सीट से AAP के गुरप्रीत गोगी जीते
पंजाब के लुधियाना पश्चिमी सीट से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार गुरप्रीत गोगी की जीत हुई. वहीं, कांग्रेस के जीत भारत भूषण को हार का सामना करना पड़ा.
Thu, Mar 10, 2022, 01:44 PM
हल्का अमलोह से AAP के गुररिंदर सिंह जीते
पंजाब के हल्का अमलोह के 13 राउंड पूरे ही चुके है यहां से आम आदमी पार्टी के गुररिंदर सिंह गैरी बडिंग 52912 वोट लेकर जीत हासिल की है और शिरामणि अकाली दल के गुरप्रीत सिंह राजू खन्ना को 24663 वोटों से हरा दिया है. जबकि कैबिनेट मंत्री काका रणदीप सिंह तीसरे स्थान पर रहे जो आप पार्टी के गैरी बडिंग से 36835 वोटों हार गए.
Thu, Mar 10, 2022, 01:43 PM
धूरी से भगवंत मान की जीत
पंजाब के धूरी विधान सभा से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार भगवंत मान की जीत हो गई है. वो 38000 से ज्यादा वोटों से जीते हैं.
Thu, Mar 10, 2022, 01:23 PM
AAP ने पार किया 90 का आंकड़ा
पंजाब चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार इस समय पंजाब में 91 सीटों पर आम आदमी पार्टी आगे चल रही है. 17 सीटों पर इंडियन नेशनल कांग्रेस, 6 सीटों पर अकाली दल और 3 सीटों पर अन्य आगे चल रही है.
Thu, Mar 10, 2022, 01:09 PM
अमन अरोड़ा Sunam सीट से जीते
पंजाब चुनाव का एक और नतीजा आ गया है. वहां आप नेता अमन अरोड़ा सुनम (Sunam) विधानसभा सीट से 75061 वोटों से जीत गए हैं.
Thu, Mar 10, 2022, 01:03 PM
Thu, Mar 10, 2022, 12:43 PM
करीब 5 हजार वोटों से पीछे NAVJOT SINGH SIDHU
Amritsar ईस्ट सीट पर NAVJOT SINGH SIDHU आम आदमी पार्टी की JEEVAN JYOT KAUR से 4267 वोटों से पीछे हैं.
Thu, Mar 10, 2022, 12:42 PM
सिद्धू ने AAP को दी जीत की बधाई
पंजाब विधान सभा चुनाव के नतीजों के बीच कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने आम आदमी पार्टी को जीत की बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'जनता की आवाज भगवान की आवाज है. पंजाब के लोगों के जनादेश को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करें. आप को बधाई !'
Thu, Mar 10, 2022, 12:41 PM
फगवाड़ा से बलविंदर धारीवाल जीते
पंजाब के फगवाड़ा विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार बलविंदर धारीवाल 3452 से जीत गए हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी के जोगिंदर सिंह मान को मात दी है.
Thu, Mar 10, 2022, 12:41 PM
कैप्टन अमरिंदर सिंह 19797 वोटों से हारे
दो बार पंजाब के मुख्यमंत्री रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह को पंजाब विधान सभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है. वो पटियाला विधान सभा क्षेत्र से 19797 वोटों से हार गए. कैप्टन को आम आदमी पार्टी के नेता अजीतपाल सिंह कोहली ने मात दी है.
Thu, Mar 10, 2022, 12:41 PM
इंकलाब के लिए पंजाब के लोगों को बधाई- केजरीवाल
पंजाब विधान सभा चुनाव के नतीजों में आम आदमी पार्टी की जीत पर अरविंद केजरीवाल ने जनता को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि इंकलाब के लिए पंजाब के लोगों को बहुत-बहुत बधाई.
"Iss Inquilab ke liye Punjab ke logon ko bahut bahut badhai (congratulations to the people of Punjab for this revolution)," tweets Delhi CM and AAP national convener Arvind Kejriwal as the party sweeps #PunjabElections
(Pic: Arvind Kejriwal's Twitter) pic.twitter.com/yFukwnVAbt
— ANI (@ANI) March 10, 2022
Thu, Mar 10, 2022, 12:13 PM
पटियाला से हारे अमरिंदर सिंह
पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह पटियाला से हार गए हैं. उनको AAP उम्मीदवार अजीत पाल सिंह कोहली ने हराया है.
Thu, Mar 10, 2022, 12:06 PM
BJP अध्यक्ष अश्विनी शर्मा जीते
बीजेपी के पंजाब अध्यक्ष अश्विनी शर्मा पठानकोट सीट से विजयी घोषित किए गए. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार अमित विज और आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट विभूति शर्मा को हराया है.
Thu, Mar 10, 2022, 11:52 AM
पंजाबियों ने चला दिया वैक्यूम क्लीनर
रूझानों में आम आदमी पार्टी ने पंजाब में बहुमत का आंकड़ा पार किया है. AAP के चंडीगढ़ कार्यालय पर जश्न का माहौल है. AAP नेता राघव चड्ढा ने कहा कि 'हमने तो पंजाबियों को कहा था कि झाड़ू चला दो, पंजाबियों ने तो वैक्यूम क्लीनर ही चला दिया.'
Thu, Mar 10, 2022, 11:41 AM
आप कार्यकर्ता नाच-गाकर मना रहे हैं जश्न
पंजाब विधान सभा चुनाव के रुझानो में आम आदमी पार्टी की जीत पर पार्टी के कार्यकर्ता नाच-गाकर और मिठाइयां बांटकर जश्न मना रहे हैं. आप के दिल्ली, चंडीगढ़ और नागपुर दफ्तरों पर जश्न की तस्वीरें सामने आई हैं.
Thu, Mar 10, 2022, 11:39 AM
Thu, Mar 10, 2022, 11:20 AM
'पंजाब में आम आदमी की जीत'
पंजाब के रुझानों में आप की जीत पर दिल्ली के डिप्टी सीएम और AAP नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि पंजाब ने केजरीवाल के मॉडल को मौका दिया है. आज उनके शासन का मॉडल राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित हो चुका है. यह आम आदमी की जीत है.
Thu, Mar 10, 2022, 11:01 AM
पंजाब की सभी 117 सीटों पर आधिकारिक रुझानों में AAP 89 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 12 सीटों पर और बीजेपी 5 सीटों पर आगे चल रही है.
Thu, Mar 10, 2022, 10:57 AM
AAP की जीवन ज्योत कौर अमृतसर पूर्व से आगे
AAP की जीवन ज्योत कौर अमृतसर पूर्व से आगे चल रही हैं. यहां से नवजोत सिंह सिद्धू और बिक्रम सिंह मजीठिया मैदान में खड़े हैं.
Thu, Mar 10, 2022, 10:56 AM
AAP कार्यालय पर जूनियर छोटा केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय पर पार्टी के एक समर्थक ने अपने बेटे को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के रूप में तैयार किया और भगवंत मान के जैसी पगड़ी पहनाकर जश्न मनाया.
Thu, Mar 10, 2022, 10:45 AM
पंजाब की जीत पर दिल्ली में जश्न
Thu, Mar 10, 2022, 10:33 AM
'2024 में पीएम मोदी को चुनौती देंगी आप'
रुझानों में आम आदमी पार्टी बड़ी जीत दर्ज करती नजर आ रही है. इस पर आप प्रवक्ता दिलीप पांडे ने कहा है कि पार्टी ने दिल्ली के बाद पंजाब जीता, अब 2024 में प्रधानमंत्री मोदी को चुनौती देंगे.
Thu, Mar 10, 2022, 10:28 AM
AAP को दो तिहाई बहुमत
आम आदमी पार्टी आप पंजाब में दो तिहाई बहुमत हासिल करती दिख रही है. पंजाब चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार इस समय पंजाब में 90 सीटों पर आम आदमी पार्टी आगे चल रही है. 13 सीटों पर इंडियन नेशनल कांग्रेस, 9 सीटों पर अकाली दल और 5 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है.
Thu, Mar 10, 2022, 10:25 AM
नवजोत सिंह सिद्धू समेत कई दिग्गज चल रहे पीछे
पंजाब विधान सभा चुनाव के नतीजों में कई दिग्गज पीछे चल रहे हैं. इसमें नवजोत सिंह सिद्धू, सुखबीर बादल, चरणजीत सिंह चन्नी और कैप्टन अमरिंदर सिंह शामिल हैं.
Thu, Mar 10, 2022, 10:07 AM
भगवंत मान के घर पर जश्न
रुझानों में आम आदमी पार्टी का बहुमत बनते देख पार्टी कार्यकर्ता सीएम उम्मीदवार भगवंत मान के संगरूर स्थित आवास पर जश्न मना रहे हैं. भगवंत मान अपनी सीट धूरी से आगे चल रहे हैं.
Thu, Mar 10, 2022, 09:59 AM
Thu, Mar 10, 2022, 09:49 AM
आप 82 सीटों पर आगे
पंजाब चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार इस समय पंजाब में 82 सीटों पर आम आदमी पार्टी आगे चल रही है. 16 सीटों पर इंडियन नेशनल कांग्रेस, 8 सीटों पर अकाली दल, 3 सीटों पर भाजपा और 2 सीटों पर अन्य आगे चल रहे हैं.
Thu, Mar 10, 2022, 09:42 AM
पंजाब में जीत तय- राघव चड्ढा
हम शुरुआती रुझानों में आगे चल रहे, जीत हमारी तय है. हम पूरी बहुमत के साथ जीत रहे हैं. पार्टी बड़े जश्न की तैयारी कर रही है. पंजाब के लोगो ने बहुत पहले बदलाव का मन बना लिया था. भगवंत मान पंजाब के सीएम बनने जा रहे हैं, इसका हमें पूरा विश्वास है.
Thu, Mar 10, 2022, 09:41 AM
आप को बहुमत
इलेक्शन कमीशन के अनुसार 70 सीटों पर आम आदमी पार्टी आगे चल रही है 10 सीटों पर कांग्रेस 8 सीटों पर शिरोमणि अकाली दल और 3 सीटों पर भाजपा अथवा 2 सीटों पर अन्य आगे चल रहे है. इन रुझानों के मुताबिक आप पंजाब में बहुमत हासिल करती दिख रही है.
Thu, Mar 10, 2022, 09:40 AM
तरन तारन से हरमीत संधू 26 वोटों से आगे
पंजाब की तरन तारन विधान सभा से शिरोमणि अकाली दल के हरमीत संधू 26 वोटों से आगे चल रहे हैं. उन्हें अब तक 4728 वोट मिले हैं, वहीं कांग्रेस को 4260 वोट मिले हैं. आप को इस क्षेत्र से 4702 वोट मिले हैं.
Thu, Mar 10, 2022, 09:40 AM
आम आदमी पार्टी 52 सीटों पर आगे
पंजाब विधान सभा चुनाव नतीजों में आम आदमी पार्टी 52 सीटों पर बढ़त बनाती दिख रही है, वहीं कांग्रेस 37 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी केवल 7 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा साद भी 21 सीटों पर आगे है. किसी भी पार्टी का बहुमत बनता नहीं दिख रहा है.
Thu, Mar 10, 2022, 09:27 AM
फिरोजपुर के जीरा हल्के से AAP के नरेश कटारिया आगे
पंजाब की फिरोजपुर के जीरा हल्के से आप के नरेश कटारिया आगे चल रहे हैं. राणा गुरजीत कांग्रेस कपूरथला से 1814 से आगे हैं. भुलथ विधान सभा से बीबी जागीर कौर 651 वोटों से आगे हैं.
Thu, Mar 10, 2022, 09:14 AM
किसी भी पार्टी का बहुमत बनता नहीं दिख रहा
पंजाब विधान सभा चुनाव नतीजों में आम आदमी पार्टी ने 50 का आंकड़ा पार कर लिया है. आप 51 सीटों पर बढ़त बनाती दिख रही है, वहीं कांग्रेस 38 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी केवल 6 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा साद भी 20 सीटों पर आगे है. किसी भी पार्टी का बहुमत बनता नहीं दिख रहा है.
Thu, Mar 10, 2022, 09:13 AM
हल्का सुल्तानपुर लोधी से राणा इन्द्रप्रताप आगे
पंजाब के कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह के बेटे राणा इंदर प्रताप सिंह सुल्तानपुर लोधी सीट से आगे चल रहे हैं. पहले दौर की मतगणना में उन्हें 3213 मत मिले जबकि आप उम्मीदवार सज्जन सिंह चीमा को 1443 मत मिले. पोस्टल वैलेड के शुरुआती रुझानों में मोगा से आम आदमी पार्टी की अमनदीप कौर अरोड़ा आगे चल रही हैं.
Thu, Mar 10, 2022, 09:08 AM
लुधियाना पश्चिम से आप आगे
पंजाब के आतम नगर हल्के से पहले राउंट में आम आदमी पार्टी के कुलवंत सिंह सिद्धू लीड कर रहे हैं. लुधियाना पश्चिम से आम आदमी पार्टी के गुरप्रीत गोगी आगे चल रहे हैं.
Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.