• होम
  • भारत
  • IPL 2021, KKR vs RCB Highlights: आरसीबी की शर्मनाक हार, केकेआर ने 9 विकेट से जीता मैच

IPL 2021, KKR vs RCB Highlights: आरसीबी की शर्मनाक हार, केकेआर ने 9 विकेट से जीता मैच

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: September 20, 2021, 10.25 PM IST,

IPL 2021, KKR vs RCB Highlights: केकेआर की ओर से शुभमन गिल ने 48 और वेंकटेश अय्यर ने नाबाद 41 रन बनाने का काम किया.

IPL 2021, KKR vs RCB ball by ball commentary here: केकेआर ने आरसीबी को हराकर आईपीएल 2021 में अपनी तीसरी जीत हासिल की. इसके साथ ही केकेआर ने छह अंक अर्जित कर ली है. विराट कोहली की आरसीबी को 9 रन से हार का सामना करना पड़ा. महज 10 ओवर में ही केकेआर ने एक विकेट खोकर 94 रन बनाकर जीतने का कारनामा किया. इस जीत के साथ केकेआर नंबर पांच पर पहुंच गई है. केकेआर की ओर से शुभमन गिल ने 48 और वेंकटेश अय्यर ने नाबाद 41 रन बनाने का काम किया.रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 92 रन बनाकर आल आउट हो गई.विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.विराट कोहली के लिए दूसरे सीजन का पहला मुकाबला कुछ खास नहीं रहा. वह महज 5 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए.

पूरी पारी में लगे सिर्फ आठ चौके

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केकेआर के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन ने 24 रन देकर दो विकेट हासिल किए. बेंगलोर की टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और टीम कभी बड़ा स्कोर खड़ा करने की स्थिति में नहीं दिखी. सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (22) के अलावा आरसीबी का कोई बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को पार नहीं कर पाया. केकेआर के गेंदबाजों के दबदबे का अंदाजा इस बात से लगता है कि पावर प्ले के बाद आरसीबी की टीम 51 रन ही बना सकी. आरसीबी की पूरी पारी में सिर्फ आठ चौके लगे.

शुरुआत में ही लड़खड़ा गई आरसीबी की टीम

विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. आरसीबी की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही और टीम ने दूसरे ओवर में ही कप्तान कोहली का विकेट गंवा दिया जो पांच रन बनाने के बाद तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर पगबाधा हो गए. पडिक्कल और पदार्पण कर रहे श्रीकर भरत ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया. पडिक्कल ने फर्ग्युसन और कृष्णा पर चौके मारे जबकि भरत ने सुनील नारायण पर चौका मारा.

लगातार दबाब में नजर आए आरसीबी के बल्लेबाज

पडिक्कल हालांकि पावर प्ले की अंतिम गेंद पर फर्ग्युसन का शिकार बने. उन्होंने विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को कैच थमाया. इस समय टीम का स्कोर दो विकेट पर 41 रन था. भरत भी 16 रन बनाने के बाद रसेल की गेंद पर शुभमन गिल को कैच दे बैठे. रसेल ने एबी डिविलियर्स को पहली ही गेंद पर बोल्ड किया जिससे नौवें ओवर में आरसीबी का स्कोर चार विकेट पर 52 रन हो गया. पावर प्ले के बाद आरसीबी के बल्लेबाजों को बाउंड्री लगाने के लिए जूझना पड़ा. इस बीच केकेआर के गेंदबाजों ने विरोधी बल्लेबाजों पर लगातार दबाव बनाए रखा.

वरुण चक्रवर्ती ने मैक्सवेल को भेजा पवेलियन

इयोन मोर्गन ने 12वें ओवर में लेग स्पिनर चक्रवर्ती की गेंदबाजी में वापसी कराई और उन्होंने लगातार गेंदों पर ग्लेन मैक्सवेल (10) और पदार्पण कर रहे वानिंदु हसारंगा (00) को पवेलियन भेजा. चक्रवर्ती ने अगले ओवर में सचिन बेबी (07) को भी नितीश राणा के हाथों कैच कराया. हर्षल पटेल ने 15वें ओवर में सुनील नारायण पर चौका जड़ा जो पावर प्ले के बाद टीम की पहली बाउंड्री थी.काइल जेमसीन (04) अगले ओवर में रन आउट हुए.हर्षल (12) ने फर्ग्युसन पर एक और चौका जड़ा लेकिन इस तेज गेंदबाज ने उन्हें बोल्ड कर दिया.

 

हाइलाइट्स

Mon, Sep 20, 2021, 09:35 PM

6 ओवर में 55 रन

93 रनों का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम ने 6 ओवर में ही 55 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर लगातार ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. 

Mon, Sep 20, 2021, 08:45 PM

KKR के सामने 93 रन का लक्ष्य

KKR के सामने 93 रन का लक्ष्य है. शुभमन गिल के साथ डेब्यू कर रहे वेंकटेश अय्यर तेजी से रन बनाने का प्रयास कर रहे हैं. पहले ओवर में 10 रन आ गए है. अगर केकेआर इस लक्ष्य को कम ओवर में हासिल कर लेता है तो उसका नेट रन रेट भी अच्छा हो जाएगा. 

Mon, Sep 20, 2021, 08:21 PM

वरुण ने झटके दो लगातार विकेट

आंद्रे रसेल के बाद वरुण चक्रवर्ती ने भी लगातार दो विकेट झटकर आरसीबी की बची हुई उम्मीदों को भी तोड़ दिया. ग्लेन मैक्सवेल और वानिंदु हसरंगा को आउट कर वरुण ने केकेआर को मैच में मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है.

Mon, Sep 20, 2021, 08:04 PM

आंद्रे रसेल ने एक ओवर में झटके दो विकेट, बोल्ड हुए डिविलियर्स

बैंगलोर का तीसरा विकेट गिरा. श्रीकर भरत 16 रन बनाकर आउट हो गए. रसेल की गेंद पर शुभमन गिल ने उनका कैच लपक लिया. इसी ओवर में आंद्रे रसेल ने एबी डी विलियर्स को भी क्लीन बोल्ड कर दिया। एबीडी अपना खाता भी नहीं खोल सके.

Mon, Sep 20, 2021, 07:42 PM

देवदत्त पडिक्कल 22 रन बनाकर आउट

विराट कोहली के आउट होने के बाद देवदत्त पडिक्कल भी 22 रन बनाकर आउट हो गए. पडिक्कल को लॉकी फर्ग्यूसन ने दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट कराया.6 ओवर के बाद आरसीबी ने दो विकेट खोकर 41 रन बना लिए हैं.

Mon, Sep 20, 2021, 07:27 PM

विराट कोहली लौटे पवेलियन

विराट कोहली के लिए दूसरे सीजन का पहला मुकाबला कुछ खास नहीं रहा. वह महज 5 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए.

Mon, Sep 20, 2021, 07:13 PM

RCB के लिए अगले सीजन कप्तानी नहीं करेंगे कोहली

विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की कप्तानी छोड़ेंगे. अगले महीने टी20 विश्व कप के बाद राष्ट्रीय टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला करने के दो दिन बाद रविवार को कोहली ने आरसीबी की कप्तानी छोड़ने की घोषणा की. विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की कप्तानी छोड़ेंगे.

Mon, Sep 20, 2021, 07:08 PM

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भारत, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, सचिन बेबी, काइल जैमीसन, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल

Mon, Sep 20, 2021, 07:07 PM

आरसीबी के लिए कोहली बना चुके हैं 6076 रन

आरसीबी के लिए अब तक खेले गए 199 मैचों में कोहली ने 6076 रन बनाए हैं. विराट कोहली ने 38 के औसत से रन बनाए है, जिसमें पांच शतक और 40 अर्धशतक शामिल हैं.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

डेढ़ घंटे में पूरा हो जाएगा विजयवाड़ा-मुंबई का सफर, एयर इंडिया ने शुरू की डायरेक्ट फ्लाइट्स, जानिए टाइम टेबल

होम अप्लायंस बनाने वाली कंपनी पर बड़ी खबर, MD ने दिया इस्तीफा, स्टॉक पर रखें नजर

अगले पांच साल में देश में दोगुनी होगी इलेक्ट्रोनिक मैन्युफैक्चरिंग, इस सेक्टर में आएंगी 50 लाख नौकरियां