• होम
  • भारत
  • IPL Auction 2022: ईशान किशन को मिले 15 करोड़ 25 लाख रुपये, 14 करोड़ में बिके दीपक चहर

IPL Auction 2022: ईशान किशन को मिले 15 करोड़ 25 लाख रुपये, 14 करोड़ में बिके दीपक चहर

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: February 12, 2022, 09.13 PM IST,

IPL Auction 2022: युवराज को दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) ने 2015 सत्र से पहले रिकॉर्ड 16 करोड़ रूपये में खरीदा था. इससे एक साल बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने उन्हें 14 करोड़ रूपये में खरीदा.

IPL Auction 2022: स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन इंडियन प्रीमियर लीग नीलामी के इतिहास में युवराज सिंह के बाद दूसरे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बन गए जिन्हें मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद से लंबी होड़ के बाद 15 करोड़ 25 लाख रूपये में फिर खरीदा. भारत के इस युवा खिलाड़ी के लिये मुंबई और हैदराबाद के बीच जबर्दस्त होड़ लगी जिसमें मुंबई ने बाजी मारी. ईशान का आधार मूल्य दो करोड़ रूपये था.

युवराज को दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) ने 2015 सत्र से पहले रिकॉर्ड 16 करोड़ रूपये में खरीदा था. इससे एक साल बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने उन्हें 14 करोड़ रूपये में खरीदा. आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला क्रिस मौरिस हैं जिन्हें 2021 में मिनी नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 16. 25 करोड़ रूपये में खरीदा था जबकि उनका बेसप्राइज 75 लाख रूपये था.

हाइलाइट्स

Sat, Feb 12, 2022, 06:09 PM

दिल्ली से जुड़ने से खुश हैं वार्नर

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर सनराइजर्स हैदराबाद से नाता टूटने के बाद फिर से दिल्ली कैपिटल्स की टीम से जुड़कर खुश हैं जहां से उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने अभियान की शुरुआत की थी. यह वार्नर और दिल्ली दोनों के लिये फायदे की स्थिति रही है. दिल्ली फ्रेंचाइजी के सह मालिक पार्थ जिंदल को विश्वास नहीं हो रहा है उन्हें वार्नर जैसा दिग्गज खिलाड़ी केवल छह करोड़ 25 लाख रुपये में मिल जाएगा.

Sat, Feb 12, 2022, 04:40 PM

भुवनेश्वर को मिले इतने करोड़

भुवनेश्वर कुमार को सनराइजर्स हैदराबाद ने 4.2 करोड़ में खरीदा जबकि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 7.50 करोड़ रुपये अपने साथ जोड़ा है.

Sat, Feb 12, 2022, 04:12 PM

किशन पर बसरे पैसे

इशान किशन को मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ रुपये में खरीदा. 

Sat, Feb 12, 2022, 02:49 PM

सुंदर को 8.75 करोड़ रुपये

श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिन्दु हसरंगा को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. वॉशिंगटन सुंदर को 8.75 करोड़ रुपये में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा है. 

Sat, Feb 12, 2022, 02:23 PM

3:30 बजे से फिर से शुरू की जाएगी नीलामी

आईपीएल के मेगा ऑक्शन में ब्रिटेन के ऑक्शनर ह्यूग एडमीड्स नीलामी के दौरान अचानक बेहोश हो गए. हालांकि, अब वह ठीक है और नीलामी 3:30 बजे से फिर से शुरू की जाएगी.

Sat, Feb 12, 2022, 02:04 PM

ह्यूग एडमीड्स हुए बेहोश

नीलामीकर्ता ह्यूग एडमीड्स बोलते बोलते मंच से नीचे गिर और तुरंत ऑक्‍शन को रोका गया. लंच के बाद फिर शुरू होगी नीलामी.

Sat, Feb 12, 2022, 01:49 PM

लखनऊ में पहुंचे हुड्डा

दीपक हुड्डा की बेस प्राइस 75 लाख थी. राजस्‍थान ने पहली बोली लगाई. लेकिन लखनऊ ने 5 करोड़ 25 लाख में इस खिलाड़ी को खरीद लिया.हर्षल पटेल को 10.75 करोड़ रुपये में आरसीबी ने खरीदा.

Sat, Feb 12, 2022, 01:42 PM

राणा को 8 करोड़

ब्रावो को सीएसके ने 4.4 करोड़ रुपये में खरीदा. नीतीश राणा को केकेआर ने 8 करोड़ रुपये में खरीदा

Sat, Feb 12, 2022, 01:28 PM

 सुरेश रैना और स्‍टीव स्मिथ को मिला कोई खरीदार

सुरेश रैना को मेगा ऑक्‍शन के दूसरे राउंड में कोई खरीदार नहीं मिला. इसके साथ ही स्टीव स्मिथ को भी कोई खरीदार नहीं मिला.

Sat, Feb 12, 2022, 12:59 PM

हेटमायर को 8.50 करोड़ रुपये

राजस्‍थान रॉयल्‍स और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली. शिमरोन हेटमायर को 8.50 करोड़ रुपये में राजस्‍थान रॉयल्‍स ने खरीदा.

Sat, Feb 12, 2022, 12:49 PM

दिल्ली के हुए वॉर्नर

डेविड वॉर्नर को 6.25 करोड़ रुपये में दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने खरीदा है. ऑस्‍ट्रंलियाई बल्‍लेबाज ने आईपीएल में डेब्‍यू दिल्ली के लिए ही किया था.

Sat, Feb 12, 2022, 12:32 PM

श्रेयस अय्यर को मिले 12 करोड़ 25 लाख

श्रेयस अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा. अय्यर अब शाहरुख खान की टीम केकेआर के लिए खेलते नजर आएंगे. अय्यर के लिए टीमों के बीच काफी देर तक नीलामी के लिए बोली चलती रही. 

Sat, Feb 12, 2022, 12:20 PM

रबाडा पंजाब में

कगिसो रबाडा के लिए  दिल्‍ली कैपिटल्‍स, गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्‍स के बीच जोरदार टक्‍कर. पंजाब ने बाजी मारी और 9.25 करोड़ रुपये में खरीदा.  

 

Sat, Feb 12, 2022, 12:17 PM

अश्विन राजस्थान में शामिल

इस ऑक्शन में दूसरा नाम आऱ अश्विन का आया. अश्विन के लिए दिल्ली और राजस्थान रॉयल्स के बीच काफी देर तक टक्कर देखने को मिली. अंत में राजस्थान ने अश्विन को 5 करोड़ में अपने साथ जोड़ने में कामयाबी हासिल की. आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. 

Sat, Feb 12, 2022, 12:16 PM

धवन को मिला 8 करोड़ 25 लाख

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में पहला नाम शिखर धवन का नाम आया है. शिखर पर सबसे पहले राजस्थान रॉयल्स ने अपना दांव लगाया. इसके बाद दिल्ली ने भी शिखर धवन के लिए बोली लगाने का काम किया. इसके बाद पंजाब किंग्स और दिल्ली के बीच धवन को लेकर काफी देर तक नीलामी की बोली चलती रही..अंत में जाकर शिखर धवन को 8.25 करोड़ में पंजाब किंग्स की टीम ने खरीदने का काम किया. 

Sat, Feb 12, 2022, 11:44 AM

बेस प्राइस के स्लैब

दो करोड़ रूपये, डेढ़ करोड़ रूपये, एक करोड़ रूपये, 75 लाख रूपये, 50 लाख रूपये, 40 लाख रूपये, 30 लाख रूपये, 20 लाख रूपये.

Sat, Feb 12, 2022, 11:43 AM

साइलेंट टाई-ब्रेकर का विचार  

जब दो टीमें ‘टाई’ होंगी और खिलाड़ी की बोली के लिये अपनी सारी राशि लगा देंगी, तो वे अंतिम ‘बंद’ बोली राशि जमा कर सकती हैं और जिसकी बोली ज्यादा होगी, उसे खिलाड़ी मिल जायेगा. बोली की अतिरिक्त राशि बीसीसीआई के पास जमा की जायेगी और वह 90 करोड़ की राशि का हिस्सा नहीं होगी. यह प्रक्रिया दोहरायी जा सकती है, जब तक एक टीम खिलाड़ी हासिल नहीं कर लेती. 

Sat, Feb 12, 2022, 11:38 AM

टीम में खिलाड़ियों की संख्या:

न्यूनतम खिलाड़ी : 18; अधिकतम खिलाड़ी : 25

Sat, Feb 12, 2022, 11:19 AM

नीलामी के लिये कुल राशि

नीलामी के लिये कुल राशि: प्रत्येक फ्रेंचाइजी के लिये 90 करोड़ रूपये. प्रत्येक फ्रेंचाइजी द्वारा खर्च की जाने वाली न्यूनतम राशि : 90 करोड़ रूपये में से 67.5 करोड़ रूपये.

Sat, Feb 12, 2022, 11:08 AM

श्रेयस अय्यर के लिए होगी भिड़ंत

दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर को दिल्ली की टीम ने रिलीज कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अब अय्यर पर मुंबई इंडियंस की नजर है. मुंबई इंडियंस श्रेयस अय्यर को किसी भी कीमत पर अपने साथ जोड़ना चाहती है. अय्यर मुंबई के ही रहने वाले हैं. ऐसे में मुंबई इंडियंस इस खिलाड़ी को पाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर सकती है. 

Sat, Feb 12, 2022, 10:46 AM

ये है 10 टीमें

चेन्नई सुपरकिंग्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदरबादा, गुजरात टाइटन्स (नयी टीम), लखनऊ सुपरजायंट (नयी टीम)

Sat, Feb 12, 2022, 10:41 AM

नीलामी में दो करोड़ बेस प्राइस वाले शामिल हैं 48 खिलाड़ी

आईपीएल नीलामी के दौरान बहुत सारी यू-ट्यूब चैनल भी इसकी लाइव स्ट्रीमिंग करेगी. बता दें कि नीलामी में शामिल होने वाले 590 खिलाड़ियों में से 228 खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके (कैप्ड) हैं. वहीं, 335 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं, यानी इन खिलाड़ियों को अब तक इंटरनेशन लेवल पर मैच नहीं खेले हैं. फाइनल लिस्ट में 48 खिलाड़ी का प्राइस दो करोड़ रुपये और 20 खिलाड़ियों का बेस प्राइस डेढ़ करोड़ रुपये है जबकि 34 खिलाड़ियों का बेस प्राइस एक करोड़ रुपये रखा गया है.

Sat, Feb 12, 2022, 10:35 AM

पहले दिन 161 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

पहले दिन 161 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी जबकि दूसरे दिन ‘बचे हुए खिलाड़ियों को चुनने’ की ‘त्वरित प्रक्रिया’.  ‘त्वरित प्रक्रिया’ में फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों की ‘विश-लिस्ट’ रखेंगी जिन्हें वे नीलामी में चाहते हैं.

Sat, Feb 12, 2022, 10:20 AM

नीलामी में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं ताहिर

इस नीलामी में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर होंगे. जो 43 वर्ष के हैं जबकि नीलामी का युवा खिलाड़ी अफगानिस्तान के नूर अहमद हैं जिनकी उम्र 17 वर्ष है. 

Sat, Feb 12, 2022, 10:19 AM

इस तरह देख सकते हैं लाइव ऑक्शन

इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा, वहीं नीलामी की लाइव स्ट्रीमिंग आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं. इसके अलावा भी अलग-अलग तरीकों से आप इश नीलामी की जानकारी हासिल कर सकते हैं. आईपीएल नीलामी के तुरंत बाद अधिकतर टीमें अपने ऑफिश्यली ट्वीटर हैंडल पर इसकी जानकारी शेयर करती है. आप वहां से इसकी जानकारी हासिल कर सकते हैं.

Sat, Feb 12, 2022, 10:18 AM

टीमों के पास इतनी राशि बची

दिल्ली कैपिटल्स (47.5 करोड़ रूपये), मुंबई इंडियंस (48 करोड़ रूपये), चेन्नई सुपर किंग्स (48 करोड़ रूपये), कोलकाता नाइट राइडर्स (48 करोड़ रूपये), गुजरात टाइटन्स (52 करोड़ रूपये), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (57 करोड़ रूपये), लखनऊ सुपरजायंट (59 करोड़ रूपये), राजस्थान रॉयल्स (62 करोड़ रूपये), सनराइजर्स हैदराबाद (68 करोड़ रूपये), पंजाब किंग्स (72 करोड़ रूपये).

Sat, Feb 12, 2022, 09:58 AM

ह्यूज एडमीड्स कराएंगे नीलामी

12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में जो नीलामी होगी उसे ह्यूज एडमीड्स कराएंगे. वह इससे पहले तीन बार ऑक्शन कराने का काम कर चुके हैं.

Sat, Feb 12, 2022, 09:57 AM

10 नए खिलाड़ियों की एंट्री

10 नए खिलाड़ियों में अंडर 19 वर्ल्‍ड कप के खिलाड़ी अग्निवेश अयाची, हार्दिक तमोर, नीतिश कुमार रेड्डी, मिहिर हिरवानी, मोनू कुमार, रोहन राणा, साईराज पाटिल को जोड़ा गया है. इसके अलावा 3 ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी एरोन हार्डी, लॉन्‍स मॉरिस और निवेथन राधाकृष्‍णन को भी इस लिस्‍ट में शामिल किया गया है.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

Byju’s में बद से बदतर हुए हालात, इस्तीफों और छंटनी के बीच अब ये दो बड़े नाम छोड़ रहे हैं अपना पद

ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत, ईरान के सरकारी टीवी ने की पुष्टि

Renault की कार सस्ते में खरीदने का मौका! कंपनी ने इन तीन मॉडल्स पर दी कैश छूट, जानें डीटेल्स