• होम
  • भारत
  • IPL 2021 RCB vs PBKS Highlights: धमाकेदार अंदाज में विराट कोहली की RCB ने मारी प्लेऑफ में एंट्री, पंजाब की उम्मीदों पर फेरा पानी

IPL 2021 RCB vs PBKS Highlights: धमाकेदार अंदाज में विराट कोहली की RCB ने मारी प्लेऑफ में एंट्री, पंजाब की उम्मीदों पर फेरा पानी

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: October 03, 2021, 07.26 PM IST,

IPL 2021 RCB vs PBKS Highlights: पंजाब की टीम 165 रन का पीछा करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 158 रन ही बना सकी.

IPL 2021 RCB vs PBKS Highlights: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने पंजाब किंग्स को छह रन से हराकर लगातार दूसरे साल प्लेऑफ में क्वालीफाई कर लिया है. पंजाब की टीम 165 रन का पीछा करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 158 रन ही बना सकी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पंजाब की ओर से एक बार फिर कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ही बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़े. केएल राहुल 39 तो वहीं मयंक अग्रवाल 57 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद पंजाब का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका और टीम सिर्फ 158 रन ही बना सकी. इससे पहले आरसीबी ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 164 रन बनाए थे.

मैक्सवेल पर नहीं दिखा खराब पिच का असर

बल्लेबाजी के लिए मुश्किल पिच का असर मैक्सवेल के खेल पर नहीं दिखा. उन्होंने 33 गेंद में तीन चौके और चार छक्के की मदद से 57 रन बनाने के अलावा एबी डीविलियर्स (23) के साथ सिर्फ 39 गेंद में 73 रन की शानदार साझेदारी कर बड़ा स्कोर खड़ा करने में टीम की मदद की.  पंजाब के लिए मोइजेस हेनरिक्स और मोहम्मद शमी ने तीन-तीन विकेट लिये जिसमें हेनरिक्स काफी किफायती रहे. उन्होंने अपने चार ओवर में सिर्फ 12 रन खर्च किय.

विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने दी टीम को अच्छी शुरुआत

टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 68 रन की साझेदारी कर शानदार शुरुआत दिलायी. कोहली ने एडेन मार्कराम के खिलाफ पहले ओवर में चौका जड़कर पारी का आगाज किया. उन्हें हालांकि चौथे ओवर में जीवनदान मिला जब कप्तान लोकेश राहुल रवि बिश्नोई की गेंद पर उन्हें स्टंप करने से चूक गये. पडिक्कल ने इसके बाद इस ओवर में दो चौके लगाये.

अंपायर ने पडिक्कल को नहीं दिया आउट

बिश्नोई की गेंद पर राहुल ने विकेट के पीछे पडिक्कल का कैच लेने की अपील की लेकिन मैदान अंपायर से आउट नहीं दिये जाने के बाद उन्होंने डीआरएस लिया. टेलीविजन रीप्ले के दौरान ‘अल्‍ट्रा ऐज’ में ‘स्‍पाइक’ दिखने के बाद भी तीसरे अंपायर ने आउट नहीं दिया. इससे पंजाब को रिव्यू का मौका भी गंवाना पड़ा. कोहली ने 24 गेंद में 25 रन बनाये जबकि क्रिस्टियन खाता नहीं खोल सके. हेनरिक्स ने इसके बाद पडिक्कल को भी कप्तान लोकेश राहुल के हाथों कैच कराकर टीम को तीसरी सफलता दिलायी. पडिक्कल ने 38 गेंद में 40 रन बनाये. आरसीबी 20 ओवर में 164 रन बनाने में सफल रही.

 

हाइलाइट्स

Sun, Oct 03, 2021, 04:30 PM

आरसीबी ने बनाए 164 रन

ग्लेन मैक्सवेल के शानदार अर्धशतक की बदौलत आरसीबी ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 164 रन बना लिए है. पंजाब को जीत के लिए अब 165 रन बनाने होंगे.

Sun, Oct 03, 2021, 04:15 PM

एक ही ओवर में गिरे दो विकेट

पंजाब के मोइजेज हेनरिक्स ने कोहली का विकेट लेकर टीम को मैच में वापसी कराई. इसी ओवर में हेनरिक्स ने पंजाब को लगातार दूसरी सफलता दिला दी. डेनियल क्रिश्चियन पहली ही गेंद पर सरफराज को कैच थमा बैठे.

Sun, Oct 03, 2021, 03:57 PM

अंपयार ने आउट नहीं दिया तो भड़के राहुल

रवि विश्नोई की गेंद पर देवदत्त पडिक्कल स्वीप शॉट लगाने की कोशिश कर रहे थे. केएल राहुल ने डीआएस लिया तो गेंद गलव्स से लगकर राहुल के पास गई लेकिन थर्ड अंपायर ने पडिक्कल को आउट नहीं दिया. जिसके बाद केएल राहुल मैदानी अंपायर से बहस करते नजर आए.

Sun, Oct 03, 2021, 03:21 PM

पंजाब को विकेट की तलाश

मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह ने डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी करके केकेआर के खिलाफ पंजाब की जीत में अहम भूमिका निभाई थी और आरसीबी के खिलाफ ये दोनों अब तक कुछ खास कमाल नहीं कर सके हैं.

Sun, Oct 03, 2021, 03:10 PM

एबी डिविलियर्स को रोकना जरूरी

एबी डिविलियर्स आरसीबी को निचले मध्यक्रम में मजबूती देते हैं जिसकी कमी अन्य टीमों को खलती है और पंजाब की टीम इस तथ्य से अच्छी तरह वाकिफ है. 

Sun, Oct 03, 2021, 03:09 PM

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिकल, केएस भरत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलिर्स, डैन क्रिश्चियन, शाहबाज अहमद,  मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, जॉर्ज गार्टन और युजवेंद्र चहल.

पंजाब किंग्स: केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, सरफराज खान, शाहरुख खान, मोइसेस हेनरिक्स, हरप्रीत बराड़, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

POCO F6 5G की पहली सेल शुरू,  ₹4,000 छूट के साथ खरीदने का मौका- जानें कैशबैक और बैंक ऑफर्स

Ecom Express ने इस Drone Startup के साथ की पार्टनरशिप, कंपनी ही नहीं पूरी दुनिया को होगा इससे फायदा

गिरते बाजार में कहां बनेगा पैसा? एक्सपर्ट ने इस शेयर पर जताया भरोसा, नोट कर लें टारगेट प्राइस